IPL Auction 2023 Live Streaming: कल होगा मिनी ऑक्शन का आयोजन, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव
आईपीएल 2023 का सबसे बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं. आईपीएल के अगले सीजन के लिए कल यानी 23 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आईपीएल ऑक्शन 2023 में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. ये ऑक्शन कोच्चि में होगा. ऐसे में यहां जानें आप इसे कब और कहां लाइव देख सकेंगे.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस सीजन के लिए कल यानी 23 दिसंबर को कोच्ची (Kochi) में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगते हुए नजर आएगी. वहीं इस ऑक्शन से पहले इसकी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) की डिटेल्स भी सामने आ चुकी है. दरअसल, आईपीएल फैंस इस नीलामी को स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) और जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर लाइव देखं सकेंगे.
कहां देख सकेंगे लाइव ऑक्शन
कोच्चि में कल होने वाले आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे. फैंस लंबे समय से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं. अब लाइव टेलीकास्ट के डिटेल्स सामने आने के बाद फैंस को थोड़ा सुकून मिला हैं. इस बार ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडेय, बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, जो रूट जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनते हैं.
पिछले साल आईपीएलम में सीएसके और मुंबई इंडियंस सबसे नीचे रहे और इसलिए आगामी सीजन में दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी टीम में कुछ गुणवत्ता जोड़ना चाहेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद 42.25 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ मिनी नीलामी में प्रवेश करेगा, जबकि पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स क्रमशः 32.2 करोड़ रुपये और 23.35 करोड़ रुपये के साथ उपलब्ध शेष के मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, दो बार की चैंपियन केकेआर के पर्श में महज 7.05 करोड़ रुपये हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स के पास 8.75 करोड़ रुपये होंगे.
बता दें कि इस बार आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन कोच्चि के ग्रैंड हयात होटल में होगा. ये ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. आईपीएल 2023 मिनी-नीलामी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर होगा. वहीं, भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में ऑक्शन जिओ सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी.
991 प्लेयर्स ने कराया है रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में कुल 991 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है. इसमें 714 भारतीय खिलाड़ी और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. इन विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा ऑस्ट्रेलिया के 57 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके आलावा साउथ अफ्रीका के कुल 52 खिलाड़ी होंगे. वहीं, इन प्लेयर्स में कुल 185 कैप्ड खिलाड़ी और 786 अनकैप्ड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. मिनी ऑक्शन का आयोजन कल कोच्चि में होगा.
21 खिलाड़ियों बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, केन विलियमसन, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर इन स्टार खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. यह खिलाड़ी ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं.