IPL Auction 2022: आज 600 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला, थोड़ी देर में शुरू होगी नीलामी
बता दें कि बीसीसीआई ने पहले 590 खिलाड़ियों की सूची तैयार की थीं. पर बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अंतिम सूची में 10 खिलाड़ियों को और जोड़ दिया है. अब आईपीएल ऑक्शन में कुल 600 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ये 10 खिलाड़ी अंडर 19 वर्ल्ड कप में धमाल मचा चुके हैं.
मुंबई: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) आज यानी 12 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 11.00 बजे से शुरू होगा. इस बार 600 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इसमें से भी अधिकतर खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे. आईपीएल के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में किया गया हैं. इस बार लीग में लखनऊ सुपजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) सहित कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. IPL Auction 2022, Live Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
बता दें कि बीसीसीआई ने पहले 590 खिलाड़ियों की सूची तैयार की थीं. पर बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अंतिम सूची में 10 खिलाड़ियों को और जोड़ दिया है. अब आईपीएल ऑक्शन में कुल 600 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ये 10 खिलाड़ी अंडर 19 वर्ल्ड कप में धमाल मचा चुके हैं.
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप चाहे तो अलग से भी सिर्फ डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदरबाद, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स , कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ सुपजाइंट्स और गुजरात टाइटंस सहित कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. बता दें कि ऑक्शन से ठीक पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को कैप्ड कैटेगरी में अपग्रेड किया गया है.
ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को लिस्ट में जोड़ा गया:
रोहन राणा, नीतीश रेड्डी, अग्निवेश अयाची, हार्दिक टैमोर, मिहिर हिरवानी, मोनू सिंह, निवेतन राधाकृष्णन, लांस मॉरिस, एरॉन हार्डी, साईराज पाटिल.
टीमों के पास कितने रुपए:
चेन्नई सुपर किंग्स 48 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स 47.5 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स 48 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स 59 करोड़, मुंबई इंडियंस 48 करोड़, पंजाब किंग्स 72 करोड़, राजस्थान रॉयल्स 62 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 57 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद 68 करोड़, गुजरात टाइटंस 52 करोड़.
इन धुरंधरों को किया रिटेन:
सीएसके
रवींद्र जडेजा (INR 16 करोड़), एमएस धोनी (INR 12 करोड़), मोइन अली (INR 8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (INR 6 करोड़).
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (INR 16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (INR 12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (INR 8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (INR 6 करोड़).
आरसीबी
विराट कोहली (INR 15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (INR 11 करोड़), मोहम्मद सिराज (INR 7 करोड़).
दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत (INR 16 करोड़), अक्षर पटेल (INR 9 करोड़), पृथ्वी शॉ (INR 7.5 करोड़), एनरिक नॉर्टजे (INR 6.5 करोड़).
केकेआर
आंद्रे रसेल (INR 12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (INR 8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (INR 8 करोड़) और सुनील नरेन (INR 6 करोड़).
गुजरात टाइटन्स
हार्दिक पांड्या (INR 15 करोड़), राशिद खान (INR 15 करोड़), शुभमन गिल (INR 8 करोड़).
लखनऊ सुपर जाइंट्स
केएल राहुल (INR 17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (INR 9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (INR 4 करोड़).
पंजाब किंग्स
मयंक अग्रवाल (INR 12 करोड़), अर्शदीप सिंह (INR 4 करोड़).
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (INR 14 करोड़), जोस बटलर (INR 10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (INR 4 करोड़).
सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये).