IPL Auction 2019: युवराज सिंह मुंबई इंडियंस में हुए शामिल
युवराज सिंह: (Photo Credit: Getty Image)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण के लिए मंगलवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस नीलामी में सिक्सर किंग युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ में खरीद लिया है. बता दें कि पिछले सीजन में युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेले थे. वैसे 2008 के पहले सीजन में वो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे. मगर उसके बाद उन्होंने पुणे वारियर्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.

इस बार युवी को 1 करोड़ रुपये के आधार मूल्य की सूची में रखा गया था. इस सूची में ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे. बता दें कि युवी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच जून 2017 में खेला था. युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 2000 में की थी और 2007 टी 20 और 2011 के वर्ल्डकप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़े: IPL Auction 2019 Live News Update

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तान रविचंद्रन अश्विन, क्रिस गेल, लोकेश राहुल, एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान को रिटेन करने का फैसला किया है और स्थानीय खिलाड़ी मनदीप सिंह के स्थान पर मार्कस स्टोइनिस को अपने साथ जोड़ा है.