IPL 2025: संदीप शर्मा ने आईपीएल में अपने नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड, एक ओवर में फेकें 11 गेंदे, यहां देखें आंकडे

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच के दौरान 11 गेंदों का ओवर फेंककर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर था. जिसमें संदीप ने चार वाइड और एक नो-बॉल फेंकी और 19 रन दिए.

Sandeep Sharma (Photo: X)

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच के दौरान 11 गेंदों का ओवर फेंककर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर था. जिसमें संदीप ने चार वाइड और एक नो-बॉल फेंकी और 19 रन दिए. इस ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने भी एक चौका और एक छक्का लगाकर संदीप की परेशानी बढ़ा दी. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर तेज गेंदबाज के पास विकेट लेने का मौका था. लेकिन महेश थीक्षाना ने एक आसान कैच छोड़ दिया. संदीप ने इस मैच ओवर में 4 ओवर में कुल 33 रन दिए. जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. इसके अलावा संदीप के लिए यह सीजन कुछ खास भी नहीं गया है. संदीप शर्मा ने अब तक 7 मैच खेले हैं. जिसमें 45.60 की औसत से 5 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.30 की रही है.

यह भी पढें: IPL 2025: आईपीएल में आज MI और SRH के बीच मुकाबला, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

बता दें की इस सीजन की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शार्दुल ठाकुर का 13वां ओवर भी 11 गेंदों तक चला था. जबकि आईपीएल में इससे पहले यह कारनामा मोहम्मद सिराज ने भी किया है. सिराज ने मुंबई के खिलाफ 2023 में 11 गेंदों में ओवर फेका था. अब संदीप शर्मा ने भी इस इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. संदीप शर्मा अब आईपीएल इतिहास में संयुक्त सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज़्यादा गेंदें

11 गेंदें - मोहम्मद सिराज बनाम एमआई बेंगलुरु 2023 (ओवर #19)

11 गेंदें - तुषार देशपांडे बनाम एलएसजी चेन्नई 2023 (ओवर #4)

11 गेंदें - शार्दुल ठाकुर बनाम केकेआर कोलकाता 2025 (ओवर #13)

11 गेंदें - संदीप शर्मा बनाम डीसी दिल्ली 2025 (ओवर #20)

संदीप शर्मा का आईपीएल करियर

संदीप शर्मा ने आईपीएल में अब तक कुल 122 मैच खेले हैं. जिसमें 27.73 की औसत और 7.96 की इकॉनमी से रन 142 विकेट चटकाए हैं. संदीप शर्मा का बेस्ट आईपीएल में 18 रन देकर 5 विकेट है. इसके अलावा इन्होने आईपीएल में सिर्फ एक 5 विकेट हॉल लिया है. संदीप के आंकड़ो में खास बात यह है की उनकी इकॉनमी बेहतरीन है. उन्होंने 8 से भी कम की इकॉनमी से रन लुटाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\