IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल ऑक्शन में ये 5 स्टार खिलाड़ी नीलामी से रहेंगे बाहर, प्लेयर्स के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. ऑक्शन के लिए 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था. इस लिस्ट में 320 कैप्ड खिलाड़ी, जबकि 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल थे.

Stokes, Archer, Green, Jason Roy (Photo: X)

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. ऑक्शन के लिए 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था. इस लिस्ट में 320 कैप्ड खिलाड़ी, जबकि 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल थे. हालांकि आगामी मेगा नीलामी के लिए आईपीएल जीसी की शॉर्टलिस्ट में कुल 574 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें 241 कैप्ड खिलाड़ी (48 भारतीय, 193 विदेशी) और 330 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश भारतीय (318) हैं. यह भी पढें: Rishabh Pant Test Stats Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता है ऋषभ पंत का बल्ला, आंकड़ों में देखें उनका शानदार प्रदर्शन

इस सूची में तीन एसोसिएट खिलाड़ी भी शामिल हैं. यूएसए के उन्मुक्त चंद और अली खान और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन. यह अब तक का सबसे बड़ा मेगा ऑक्शन होने की संभावना है. इस बार के ऑक्शन में स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और केएल राहुल सहित कई बड़े विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं उन पांच स्टार खिलाड़ियों के बारे में जिनके ऊपर ऑक्शन में बोली नहीं लगेगी.

1- जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. ऐसे में आर्चर के ऊपर इस मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली नहीं लगेगी। जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2023 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने चोटिल होने के बावजूद खरीदा था. हालांकि वे आईपीएल 2023 सिर्फ पांच मैच ही खेल सके थे. इसके अलावा चोट की वजह आईपीएल 2024 नीलामी में हिस्सा नहीं ले सके.

2- बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी आईपीएल 2025 की नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, हैरानी की बात यह की इस बार भी स्टोक्स ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया था. वहीं आईपीएल 2024 में स्टोक्स ने अपने कार्यभार और फिटनेस को प्रबंधित करने के लिए 2024 आईपीएल से बाहर होने का विकल्प चुना था.

3- कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किए गए हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रीन ने इस साल की नीलामी के लिए पंजीकरण भी नहीं कराया था. फ़िलहाल ग्रीन पूरी तरह फिट नहीं हैं और उन्हें ठीक होने में करीब 6 महीने लगेंगे. इसी वजह से उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है.

4- जेसन रॉय

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय आईपीएल 2025 नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे। वैसे जेसन रॉय कई बार ऑक्शन में बिके है. लेकिन फिर वह अपना नाम वापस ले लेते है. इस बार रॉय को मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. खबरों के अनुसार रॉय ऊंची कीमत में न बिकने की वजह से आईपीएल में नहीं खेलते थे. बता दें की जेसन रॉय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी नहीं खेले थे. आईपीएल 2023 में रॉय को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2.8 करोड़ रुपये में साइन किया था. उन्होंने केकेआर के लिए आठ मैच खेले और 285 रन बनाए थे. हालांकि 2024 आईपीएल में रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया और उनकी जगह केकेआर ने साल्ट को उनके 1.5 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर खरीदा था.

5- क्रिस वोक्स

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे. वोक्स को किसी भी टीम ने शॉर्टलिस्ट नहीं किया है. खबर के अनुसार वोक्स ने अपना बेस प्राइज ज्यादा रखा था. इसी वजह से वह नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए. क्रिस वोक्स को आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ में खरीदा था, हालांकि उनके एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Share Now

\