IPL 2025: LSG को मिला नया मैच विनर, लखनऊ सुपरजायंट्स में आकाशदीप की धमाकेदार एंट्री, फैंस में जबरदस्त जोश!
आकाशदीप (Photo: Instagram)

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस के लिए आखिरकार अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, तेज गेंदबाज आकाश दीप शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले आधिकारिक तौर पर एलएसजी टीम में शामिल हो गए हैं. चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद आकाश दीप लखनऊ से जुड़े. जिसका उनकी टीम ने एक छोटा सा वीडियो साझा किया. जहां उनका स्वागत मिचेल मार्श, डेविड मिलर और निकोलस पूरन ने किया. जो इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं.

यह भी पढें: KKR vs SRH IPL 2025: आज KKR के खिलाफ ट्रेविस हेड पर होगी नजरें, स्टार ओपनर अपने नाम दर्ज कर सकतें हैं ये 4 रिकॉर्ड

लखनऊ की गेंदबाजी आक्रमण अब तक कुछ हिस्सों में कमजोर रही है और आकाशदीप के आने से उन्हें वह बढ़ावा मिल सकता है जिसकी उन्हें जरूरत थी. आकाश दीप कुछ समय से टीम से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई थी. तब से, वह रिहैब, आराम और रिकवरी में व्यस्त हैं. अब, वह खेलने के लिए बेताब होंगे और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ के लिए आईपीएल में डेब्यू कर सकतें हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले आकाश दीप लखनऊ टीम से जुड़े

गौरतलब है कि आकाश ने आईपीएल 2024 में सिर्फ एक मैच खेला है. वह भी आरसीबी के लिए वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. लेकिन उन्हें जो सीमित मौके मिले हैं उनमें उन्होंने उम्मीदें जगाई हैं. आठ आईपीएल मैचों में सात विकेट हासिल किए. ऐसे में लखनऊ टीम को इस भारतीय सितारे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. लखनऊ की बात करें तो अब टीम ने तीन मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत और दो में हार का सामना किया है. इसके अलावा अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला उनके होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ है.