IPL 2024: आईपीएल में आखिरी बार नजर आ सकते हैं एमएस धोनी समेत ये धुरंधर खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट
IPL (Photo : X)

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन (Auction) के लिए हर टीम का पर्स पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से 5 रुपये बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया. आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), केकेआर (KKR), आरसीबी (RCB) समेत कई बड़ी टीमों ने 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है. IPL 2024 Auction: आगामी आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के इन धुरंधरों पर लग सकती है बड़ी बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है. इस ऑक्शन में कुल 1,100 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होंगी. यह पहला अवसर होगा जब इस आईपीएल का ऑक्शन विदेश में किया जाएगा. आईपीएल 2024 कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए लास्ट सीजन साबित हो सकता है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं.

सूत्रों की माने तो आईपीएल 2024 चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के लिए आखिरी सीजन साबित होगा. वहीं, धोनी के अलावा अमित मिश्रा, रिद्धिमान साहा, पीयुष चावला, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन का भी ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता हैं.

आईपीएल 2024 एमएस धोनी के लिए हो सकता हैं आखिरी सीजन

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी 42 साल के हो चुके है. हालांकि, एमएस धोनी का पिटनेस अभी भी बेहतरीन है, लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आगामी आईपीएल के बाद एमएस धोनी आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं. वहीं, स्टार गेंदबाज अमित मिश्रा आखिरी बार आईपीएल मैचों में नजर आ सकते हैं. फिलहाल, अमित मिश्रा लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में ऋद्धिमान साहा का नाम है.

ये दिग्गज भी आखिरी बार आईपीएल में आ सकते हैं नजर

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में एक पीयूष चावला भी हैं. फिलहाल, पीयूष चावला मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं. इससे पहले पीयूष चावला कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. पीयूष चावला के फिटनेस को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 के बाद लीग में नजर नहीं आएंगे.

इस लिस्ट में आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाबों बल्लेबाजों में एक दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं. दिनेश कार्तिक की उम्र 37 साल है. फिलहाल दिनेश कार्तिक आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. वहीं, इन खिलाड़ियों के अलावा शिखर धवन के लिए भी आईपीएल 2024 सीजन आखिरी सीजन साबित हो सकता है. आईपीएल में शिखर धवन पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हैं.