IPL 2023: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भोजपुरी कमेंट्री सुन कर मंत्रमुग्ध, कहां- मुझे भोजपुरी पसंद
एसए20 कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ( Photo Credit: Instagram)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भोजपुरी कमेंट्री सुन कर मंत्रमुग्ध हैं. आईपीएल 2023 के पिछले छह हफ्तों में फैंस भोजपुरी कमेंट्री का खूब मजा ले रहे हैं. बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह भोजपुरी के बहुत बड़े फैन बन गए हैं. ग्रीम स्मिथ 22 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के सबसे कम उम्र के कप्तान नियुक्त हुए थे. वो 2014 में क्रिकेट से रिटायर हुए. यह भी पढ़ें: आईपीएल में JioCinema ने पहली बार भोजपुरी कमेंट्री पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं, देखें Tweets

इस बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा: मुझे भोजपुरी बहुत पसंद है. मुझे यह पसंद है. मुझे लगता है कि मैं अक्सर इसका इस्तेमाल कर सकता हूं. मैं कल रात अनिल कुंबले के साथ इस बारे में बात कर रहा था. मुझे लगता है कि इसमें लोगों से कनेक्ट करने की क्षमता है.

यह उनकी भाषा है, इसलिए वो इससे जुड़ सकते हैं. यह उनको समझ में आता है और पंजाबी के साथ भी ऐसा ही है. अब आप ऐसा कंटेंट दे रहे हैं जो सीधे फैंस से जुड़ते हैं. वे मैदान पर क्रिकेट से प्यार करते हैं, लेकिन वो जानकारी अपनी भाषा में ले रहे हैं.