IPL 2023: आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाजों ने बरपाया हैं कहर, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; लिस्ट में शामिल हैं इतने भारतीय

IPL Records: आईपीएल के हर सीज़न में कई रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं. लेकिन क्या आप लोगों को पता हैं कि आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज़्यादा विकेट किस गेंदबाज़ ने चटकाई हैं.

आर अश्विन (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत होने में अब महज दो दिन ही बचे हैं. इस बार के आईपीएल सीजन में सभी टीमों को अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है.

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल में गेंदबाज एक ऐसा खास रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जो शायद ही किसी को पता होगा. आईपीएल के कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं. IPL 2023: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल में इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

डीजे ब्रावो

आईपीएल इतिहास में डीजे ब्रावो के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी डीजे ब्रावो ने 161 मैच में 23.28 की औसत से 183 विकेट लिए हैं. डीजे ब्रावो ने बतौर प्लेयर साल 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था.

लसिथ मलिंगा

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं. लसिथ मलिंगा ने 122 मैच में 19.79 की औसत से 170 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने साल 2019 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था.

युजवेंद्र चहल

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल तीसरे नंबर पर हैं. युजवेंद्र चहल ने 131 मैच में 21.83 की औसत से 166 विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

अमित मिश्रा

आईपीएल इतिहास में अमित मिश्रा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. अमित मिश्रा ने 154 मैच में 23.95 की औसत से 166 विकेट हासिल किए हैं. साल 2022 में अनसोल्ड रहने वाले अमित मिश्रा इस सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं.

पीयूष चावला

आईपीएल इतिहास में पीयूष चावला के नाम 165 मैच में 27.39 की औसत से 157 विकेट है. पीयूष चावला सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. पीयूष चावला इस सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.

आर अश्विन

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन छठे पायदान पर है. आईपीएल में आर अश्विन ने 184 मैच में 28.87 की औसत से 157 विकेट लिए हैं. अश्विन इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है.

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के 146 मैच में 25.78 की औसत से 154 विकेट लिए हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. भुवनेश्वर कुमार पिछले कई सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं, इस बार भी वह हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे.

Share Now

\