IPL 2023: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, आज तक वर्ल्ड को कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ये कारनामा

बता दें कि जब भी आईपीएल की बात आती है तो चौके-छक्कों की बारिश देखने मिलती है. अलग-अलग देशों के आने वाले घातक खिलाड़ी भारत में बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. इस बार आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. इस बार भी बल्लेबाजों के बल्ले से रनों की बारिश देखने मिलेगी.

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. विराट कोहली ने 223 मैच में 36.19 की औसत से 6624 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम आईपीएल में पांच शतक है. कोहली पहले सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं.

शिखर धवन

आईपीएल इतिहास में शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. शिखर धवन ने 206 मैच में 35.07 की औसत से 6244 रन बनाए हैं. शिखर धवन के नाम आईपीएल में दो शतक है. शिखर धवन इस सीजन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं.

डेविड वार्नर

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं. डेविड वॉर्नर ने 162 मैच में 42 की औसत से 5881 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के नाम आईपीएल में चार शतक है. वॉर्नर इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं.

रोहित शर्मा

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 227 मैच में 30.30 की औसत से 5879 रन बनाए हैं. रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में पांच ट्रॉफी है.

सुरेश रैना

आईपीएल इतिहास में सुरेश रैना ने 205 मैच में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं. सुरेश रैना के नाम आईपीएल में एक शतक है. सुरेश रैना ने साल 2021 में आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेला था.

एबी डिविलियर्स

आईपीएल इतिहास में एबी डिविलियर्स के नाम 184 मैच में 5162 रन है. एबी डिविलियर्स ने यह रन 39.70 की औसत से बनाए हैं. डिविलियर्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने तीन शतक लगाए हैं. एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में अपना आखिरी मैच खेला था.

एमएस धोनी

आईपीएल इतिहास सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी सातवें पायदान पर हैं. एमएस धोनी ने 234 मैच में 4978 रन बनाए हैं. धोनी का औसत 39.19 का रहा है. एमएस धोनी की कप्तानी में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है.