IPL 2023: आईपीएल इतिहास में जीतने वाली टीमों के लिए इन बल्लेबाजों के बल्ले से निकले हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी फेहरिस्त

आईपीएल के आंकड़े ये दर्शाते हैं कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने जीतने वाली टीमों के लिए 3887 रन बनाए हैं. इस फेहरिस्त में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन पहले पायदान पर बने हुए हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आमने-सामने होंगी. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. इन्हें दो-दो मुकाबलों में जीत और एक-एक मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

आईपीएल के आंकड़े ये दर्शाते हैं कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने जीतने वाली टीमों के लिए 3887 रन बनाए हैं. इस फेहरिस्त में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन पहले पायदान पर बने हुए हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट. IPL 2023: आईपीएल इतिहास में 15 से ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे ये धुरंधर खिलाड़ी, टॉप पर हैं एबी डिविलियर्स; यहां देखें पूरी लिस्ट

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

शिखर धवन

आईपीएल इतिहास में टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. शिखर धवन ने जीतने वाली टीमों के लिए 3887 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में शिखर धवन पहले पायदान पर बने हुए हैं.

रोहित शर्मा

वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा ने जीतने वाली टीम के लिए अब तक कुल 3641 रन बनाए हैं. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर 65 रन बनाए थे.

सुरेश रैना

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. आईपीएल इतिहास में सुरेश रैना के नाम 3559 रन दर्ज हैं.

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने विजेता टीम की तरफ से खेलते हुए 3541 रन बनाए हैं. विराट कोहली साल 2008 से ही आरसीबी की टीम का हिस्सा बने हुए हैं.

डेविड वार्नर

इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम भी शामिल है. इस बार डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर पांचवें पायदान पर बने हुए हैं. डेविड वार्नर ने विजेता टीम के लिए अब तक कुल 3502 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\