नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पिछले बड़े स्कोर वाले मुकाबले में हराने के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) एक और जीत हासिल करने उतरेगी जब वह शुक्रवार को मोहाली (Mohali) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की मेजबानी करेगी.
जब दोनों टीमें मौजूदा सत्र में पिछली बार भिड़ी थीं तब पंजाब ने लखनऊ को उसी के मैदान में रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हराया था. IPL 2023 Bowling Stats: आईपीएल के इस सीजन में मेडन ओवर फेंकने के मामले में ट्रेंट बोल्ट सबसे आगे, डॉट बॉल्स में मोहम्मद सिराज पहले नंबर पर; जानें गेंदबाजी से जुड़े खास आंकड़े
पंजाब अपने कप्तान शिखर धवन की फिटनेस को लेकर चिंता में है, जो कंधे की चोट से जूझ रहे हैं , पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि कार्यवाहक कप्तान सैम करन की अगुवाई में पंजाब अपनी टीम में आलराउंड गहराई के कारण मजबूत नजर आती है.
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "शिखर की अनुपस्थिति में सैम करन ने कप्तानी को अच्छी तरह संभाला है. गेंद के साथ-साथ वह बल्ले से भी प्रभावशाली दिखाई दिए हैं. सैम करन जैसे खिलाड़ियों के कारण ही पंजाब की टीम मजबूत नजर आती है.''