मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में लीग स्टेज के आधे मुकाबले खेल जा चुके हैं. सभी टीमें अपने 14-14 मैचों में से 7-7 मुकाबले खेल चुकी है. इस आधी लीग स्टेज के बाद सबसे ज्यादा विकेट गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) के नाम दर्ज हैं. राशिद खान ने 7 मैचों में 14 विकेट झटके हैं. पर्पल कैप (Purple Cap) पर फिलहाल राशिद खान का ही कब्ज़ा हैं. इस खास आंकड़े के अलावा आईपीएल (IPL) के इस सीजन में गेंदबाजी के अन्य बड़े आंकड़ों पर टॉप पर किस-किस गेंदबाजों का कब्जा है. PBKS vs LSG, IPL 2023 Match 38: आज होगा पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें सवाई मानसिंह स्टेडियम के रोचक आंकड़े
देखें ये दिलचस्प आंकड़ें
सबसे ज्यादा मेडन ओवर: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 3 मेडन ओवर के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं.
सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस सीजन 28 ओवर किए हैं और 89 डॉट गेंदें फेंकी हैं. यानी मोहम्मद सिराज ने आधे से ज्यादा गेंदें डॉट निकाली हैं.
एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 में से 18 गेंदें डॉट फेंकी थीं.
बेस्ट बॉलिंग एवरेज: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने इस सीजन में चार ही ओवर गेंदबाजी की है लेकिन नितीश राणा ने 17 रन देकर दो विकेट झटके हैं. उनका बॉलिंग एवरेज 8.50 रहा है.
बेस्ट इकोनॉमी रेट: यहां भी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा आगे हैं. 4.25 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है.
एक मैच में बेस्ट इकोनॉमी रेट: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में महज 2.75 की इकोनॉमी रेट से 11 रन खर्च किए. भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में दो विकेट भी चटकाए.
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वूड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं.
बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर मोईन अली ने 60 गेंदें फेंकी और 7 विकेट चटकाए. यानी हर 8वीं-9वीं गेंद पर मोईन अली ने विकेट लिये. मोईन अली का बॉलिंग स्ट्राइक रेट 8.57 है.
एक मैच में बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट: कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज आलराउंडर आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में 13 गेंदें फेंकी और तीन विकेट चटकाए. आंद्रे रसेल का बॉलिंग स्ट्राइक रेट 4.33 रहा.
हैट्रिक: आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक एक ही हैट्रिक लगी है और यह गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान के नाम दर्ज है. राशिद खान ने ये कारनामा केकेआर के खिलाफ तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर किया था.