मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में बुधवार को खेले गए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुकाबले के बाद प्लेऑफ की रेस और भी ज्यादा रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरी टीमों की परेशानियां जरूर बढ़ा दी है. दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन से सबसे ज्यादा खतरा चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पर मंडरा रहा है.
शनिवार यानी 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ होनी है. अंक तालिका में फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैच में 15 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है. लेकिन अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ स्पॉट कंफर्म नहीं हुआ है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिलती है तो उसका प्लेऑफ का टिकट कंफर्म माना जा सकता है. SRH vs RCB , IPL 2023 Match 65: आज होगा सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें राजीव गांधी स्टेडियम के रोचक आंकड़े
लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिलने पर चेन्नई सुपर किंग्स का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो सकता है. अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराने में सफल हो जाती है तो सीधा फायदा लखनऊ सुपर जॉयंट्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को होगा. ये तीनों टीमें मजबूती के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस भी रेस में
बता दें कि फिलहाल लखनऊ सुपर जॉयंट्स 15 प्वाइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. आखिरी मुकाबला जीतने की स्थिति में लखनऊ सुपर जायंट्स को प्वाइंट्स टेबल में दूसरा पायदान हासिल होगा और उसका प्लेऑफ स्पॉट तय हो जाएगा. अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम हार भी जाती है तो नेट रन रेट के आधार पर वो चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर दे सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस 14-14 प्वाइंट्स के साथ मजबूती से प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं. आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर गुजरात टाइटन्स के साथ होना है. इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीतकर प्लेऑप का टिकट हासिल कर सकती है. वहीं मुंबई इंडियंस को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से कड़ी चुनौती मिलेगी. मुंबई इंडियंस को अगर जीत मिलती है तो फिर उसका प्लेऑफ में खेलना लगभग तय माना जाएगा.