IPL 2023 Opening Ceremony Live Streaming: आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में सिंह अरिजीत सिंह बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे उद्घाटन समारोह; यहां जानें पूरी डिटेल

IPL 2023, Opening Ceremony: आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी को आप घर बैठे बिना पैसे खर्च किए भी देख सकते हैं. आईपीएल के पहले ही मैच में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने युवा कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार चैंपियन बना चुके हैं.

अरिजीत सिंह (Photo Credits: Instagram And Twitter)

IPL 2023, Opening Ceremony Live Streaming: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब महज एक दिन शेष बचा है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स की खुशी चरम सीमा पर है. आईपीएल 2023 एक बार फिर से अपने पुराने फॉरमेट और कुछ नए नियमों के साथ आ रहा है. ऐसे में फैन्स का मजा दोगुना होने वाला है. हालांकि क्रिकेट के इस त्यौहार से पहले इसका जबरदस्त स्वागत यानी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी (IPL opening ceremony) आयोजित की जाएगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार होने वाली है. इस सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे. सीजन का पहला मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 31 मार्च को शाम 6 बजे से होगी. पहले मुकाबले की शुरुआत 7:30 बजे से होनी है. इस सेरेमनी को स्टार स्पोर्ट्स और जियोसिनेमा पर लाइव देखा जा सकेगा. IPL 2023 Opening Ceremony: आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में होगा ड्रोन लाइट शो, मैदान पर खिलाड़ियों के चमकने से पहले असमान में होगा कमाल, देखें तस्वीरें

बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच और ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है और पूरी उम्मीद है कि आईपीएल 2023 के पहले मैच में पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ होगा. अगर फैंस  मैदान पर जाकर इस सेरेमनी को नहीं देख सकते तो घर बैठे भी बिल्कुल मुफ्त में इस कार्यक्रम और मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.

फ्री में ऐसे देखेंगे आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी कल यानी 31 मार्च को शाम करीब 5 बजे से आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम का टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स प्रसारण करेगा. लिहाजा, आप स्टार स्पोर्टस पर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी और मैच देख पाएंगे. इसके अलावा इस साल आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जाएगी, जिसके लिए किसी भी यूजर्स को कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के यूजर्स जियो सिनेमा ऐप पर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ सभी मैच भी देख पाएंगे.

ये बॉलीवुड सितारें आएंगे नजर

इस बार भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बहुत सारे बॉलीवुड सितारें परफॉर्म करते नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया ओपनिंग सेरेमनी पर परफॉर्म कर सकती है. इनके अलावा कैटरीना कैफ, टायगर श्राफ और अरिजीत सिंह परफॉर्म करने वाले हैं. बहरहाल, इस राज का खुलासा तो अब आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में ही होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\