IPL 2023 Match 12, MI vs CSK: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गजों पर टिकी होंगी सबकी निगाहें

वहीं, दूसरी तरफ सीएसके की टीम पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ मिली जीत का सिलसिला यहां भी जारी रखना चाहेगी. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही हैं. दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस का आगाज बेहतर नहीं रहा. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आरसीबी (RCB) के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस सीजन की पहली जीत दर्ज करने उतरेगी.

वहीं, दूसरी तरफ सीएसके की टीम पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ मिली जीत का सिलसिला यहां भी जारी रखना चाहेगी. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही हैं. दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं. MI vs CSK, Mumbai Weather, Rain Forecast and Pitch Report: मुंबई में धोनी के जांबाज और रोहित की सेना के बीच आज होगी काटें की टक्कर, जानें कैसा रहेगी बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मौसम और पिच का हाल

पिच रिपोर्ट

बता दें कि मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है. बल्लेबाजों के पास इतना समय होता है कि वे इस कही भी स्ट्रोक लगा सकते हैं. यहां पर गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलती है. गेंदबाजों को महंगा साबित होने से बचने के लिए सही लाइन लेंथ पर गेंद डालनी होगी. मुंबई में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी.

आज के मुकाबले में इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज है. अभी तक इस टूर्नामेंट में यह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं  रोहित शर्मा ने आरसीबी के साथ खेले गए पहले मुकाबले में महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम को रोहित शर्मा से बड़े स्कोर की उम्मीद है.

तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आईपीएल के पिछले सीजन में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू सीजन के दूसरे मुकाबले में ही तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 61 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस सीजन में आरसीबी के खिलाफ तिलक वर्मा ने शानदार 84 रनों की पारी खेली. इस मैच में भी ये अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

मोइन अली

मोइन अली काफी प्रतिभाशाली ऑलराउंडर है अपने दम से मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. अभी तक इस टूर्नामेंट में मोइन अली ने दो मैचों में 43 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही चार विकेट भी चटका चुके हैं. इस मैच में भी यह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

बेन स्टोक्स

सीएसके के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स का बल्ला खामोस चल रहा हैं. गुजरात के साथ खेले गए पहले मुकाबले में बेन स्टोक्स ने महज सात रन बनाए हैं. वहीं, लखनऊ के साथ खेले गए दूसरे मुकाबले में सिर्फ 8 रन बनाए. यानी दो मैचों में महज 15 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी बेन स्टोक्स ने अभी एक एक भी विकेट नहीं लिए हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में सबकी निगाहें बेन स्टोक्स पर टिकी होंगी.

मुंबई इंडियंस और सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर.

Share Now

Tags

Ben Stokes Chennai Super Kings CSK David Warner Delhi Capitals Guwahati indian premier league Indian Premier League 2023 IPL IPL 2023 MI MI vs CSK Moeen Ali MS Dhoni Mumbai Indians Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Punjab Kings Rajasthan Royals Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Rohit Sharma RR vs DC Sanju Samson SunRisers Hyderabad Tata IPL TATA IPL 2023 Tilak Verma आईपीएल आईपीएल 2023 आरआर बनाम डीसी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 एमआई एमआई बनाम सीएसके एमएस धोनी गुवाहाटी चेन्नई सुपर किंग्स टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2023 डेविड वॉर्नर तिलक वर्मा दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स बेन स्टोक्स मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मोईन अली राजस्थान रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स रोहित शर्मा संजू सैमसन सनराइजर्स हैदराबाद सीएसके

संबंधित खबरें

\