IPL 2023: लियाम लिविंगस्टोन से लेकर मिचेल मार्श तक, इस टीम के ये विस्फोटक बल्लेबाज बन सकते हैं सिक्सर किंग; यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं.

लियाम लिविंगस्टोन (Photo Credits: Twitter/ESPN)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. IPL 2023, RCB Full Schedule: यहां देखें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल, किस टीम से होगा पहला हाईवोल्टेज मुकाबला

बता दें कि जब भी आईपीएल की बात आती है तो चौके-छक्कों की बारिश देखने मिलती है. अलग-अलग देशों के आने वाले घातक खिलाड़ी भारत में बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. इस बार आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. इस बार भी बल्लेबाजों के बल्ले से छक्कों की बारिश देखने मिलेगी. साल 2008 में शुरू हुई इस लीग में अब तक हजारों की संख्या में छक्के लग चुके हैं. आईपीएल के सीजन 16 में कुछ ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो इस बार सबसे ज्यादा छक्के लगाने की दौड़ में रहेंगे.

ये बल्लेबाज लगा सकते हैं सबसे ज्यादा छक्के

ऐडन मार्करम (एसआरएच)

हैदराबाद टीम के कप्तान ऐडन मार्करम इस टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के मार सकते है. ऐडन मार्करम ने आईपीएल में अभी तक 2 सीजनों में कुल 20 मैच खेले हैं, जिसमें 134 से अधिक की स्ट्राइक रेट से कुल 527 रन बनाए हैं. आईपीएल में ऐडन मार्करम ने 23 छक्के लगाए है. इस सीजन ऐडन मार्करम लगभग सभी मैच खेलेंगे, ऐसे में वह सिक्सर किंग बन सकते है.

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल (आरसीबी)

आरसीबी टीम में सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज शामिल है. विराट कोहली से लेकर ग्लेन मैक्सवेल, इस टीम में कई धुरंधर बल्लेबाज शामिल है. लेकिन बड़े शॉट्स की बात करें तो टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पहले नंबर पर आंके जाएंगे. विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन हवाई फायर फाफ कर सकते है. डुप्लेसिस ने आईपीएल में कुल 116 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 3403 रन है और अभी तक उन्होंने 109 छक्के लगाए हैं. डुप्लेसिस इस टीम में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.

जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर सबसे ज्यादा छक्के लगा सकता है. जोस बटलर का पिछला और हालिया प्रदर्शन अच्छा है. जोस बटलर ने आईपीएल में खेले 82 मैचों में 135 छक्के लगाए हैं.

लियाम लिविंगस्टोन (पंजाब किंग्स)

पंजाब किंग्स में शामिल इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने बल्लेबाज बन सकते हैं. लियाम लिविंगस्टोन अपने लम्बे छक्कों के लिए जाने जाते है. अभी तक आईपीएल में लियाम लिविंगस्टोन ने 23 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 40 छक्के लगाए हैं.

ईशान किशन (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव आदि कमाल के बल्लेबाज है. सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ईशान किशन मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे आगे चल रहे हैं. ये बल्लेबाज पहली गेंद से बड़े शॉट खेलता है और आईपीएल से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का डंका बजाया है. ईशान ने अभी तक आईपीएल में कुल 75 मैच खेले हैं, जिसमें 85 छक्के लगाए है. पिछले सीजन किशन ने 14 मैचों में 11 छक्के लगाए थे.

केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स)

इस टीम के कप्तान केएल राहुल के आईपीएल रिकॉर्ड बहुत शानदार है. इस फ्रेंचाइजी में मार्कस स्टोइनिस भी अच्छे और विस्फोटक बल्लेबाज है लेकिन वह काफी नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं. डिकॉक भी थोड़े समय बाद स्क्वॉड में शामिल होंगे. केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 109 मैचों में 164 छक्के लगाए हैं.

डेविड मिलर (गुजरात टाइटंस)

गुजरात की तरफ से सिक्सर किंग डेविड मिलर हो सकते है. इस बार गुजरात टाइटंस डेविड मिलर को थोड़ा ऊपर भेज सकती है, हार्दिक पांड्या भी अपने बड़े बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. डेविड मिलर ने आईपीएल में 105 मैचों में 113 छक्के लगाए हैं.

आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

केकेआर टीम के लिए आंद्रे रसेल सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं. आंद्रे रसेल अपने बल्ले से इस बार कोहराम मचा सकते हैं.

मिचेल मार्श (दिल्ली कैपिटल्स)

डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालेंगे, और वह पूरा सीजन खेलेंगे. लेकिन सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इस टीम में मिचेल मार्श सबसे आगे रह सकते हैं. भारत में खेली गई सीरीज में भी उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया, इसलिए डेविड के ऊपर हमने उनके ही हमवतन मिचेल मार्श को रखा. मार्श ने अभी तक खेले 29 मैचों में 28 छक्के लगाए हैं. बेशक अभी तक वह ज्यादा प्रभावी नहीं रहे लेकिन इस बार वह बहुत अच्छी फॉर्म में है.

बेन स्टोक्स (चेन्नई सुपर किंग्स)

सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज बेन स्टोक्स का नाम सबसे ऊपर हैं. बेन स्टोक्स इस फ्रेंचाइजी में एक उम्मीद के साथ शामिल किए गए हैं, वह बेस्ट फिनिशर के रूप में जाने जाते हैं. बेन स्टोक्स ने आईपीएल में अभी तक खेले 43 मैचों में 32 छक्के लगाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\