मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन की उलटी गिनती शुरू हो गई हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा. वहीं बीसीसीआई (BCCI) इस सीजन को खास बनाने के लिए शानदार उद्घाटन समारोह (IPL 2023 Opening Ceremony) का प्लान भी बना रही है. इस बार आईपीएल में फैंस को और भी ज्यादा मजा आने वाला हैं.
क्या होती है ऑरेंज कैप
किसी भी टीम का बल्लेबाज अगर आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाना है, तो उसे ऑरेंज कैप सौंपी जाती है. साल 2008 से पहली बार आईपीएल खेला गया था. तब से लेकर अब तक हर सीजन कोई न कोई बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है और इस ख़िताब को जीतने के लिए बल्लेबाज कड़ी मेहनत भी करता है. हालांकि लीग में पिछले साल से दो टीमें और बड़ गई है जिससे लीग काफी रोमांचक हो गई है और इस ख़िताब को पाने के लिए बल्लेबाजों की संख्या भी काफी बढ़ गई है. IPL 2023: आईपीएल के 16वें में धूम मचने को तैयार ये दिग्गज खिलाड़ी, 31 मार्च को होगा पहला मुकाबला; जानें सभी का स्क्वाड
आईपीएल के इतिहास में अब तक इन बल्लेबाजों को मिला है ऑरेंज कैप
बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में पंजाब किंग्ल के बल्लेबाद शॉन मार्श ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया था. शॉन मार्श ने 68 से अधिक औसत के साल 616 रन बनाए थे. वहीं साल 2009 में सीएसके के मैथ्यू हेडन ने 572 रन बनाकर इस खिलाब को अपने नाम किया था. साल 2010 में मुंबई इंडियंस के सचिन तेंदुलकर 618 रन बनाक ये पुरस्कार जीता था.
वहीं साल 2011 और 2012 में आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 608 और 733 रन बनाकर लगातार दो बार इस खिलाब को अपने नाम किया था. साल 2013 में सीएसके के माइकल हसी और साल 2014 में केकेआर के रॉबिन उथप्पा ने इस खिताब पर कब्ज़ा किया था.
वहीं साल 2015, 2017 और साल 2019 में एसआरच के डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया हैं. वहीं साल 2016 में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 81 औसत से 973 रन बनाकर इस खिताब को अपने नाम किया था और आईपीएल के इतिहास में सबसे एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल खिलाड़ी भी है.
विराट कोहली का ये रिकॉर्ड अभी तक टूट नहीं पाया है. वहीं साल 2018 में एसआरएच के केन विलियिमसन, साल 2020 में पंजाब किंग्स के केएल राहुल, साल 2021 में सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ और साल 2022 में राजस्थान के जॉस बटलर को अब तक आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप सौंपी जा चुकी हैं.
आईपीएल में ऑरेंज कैप पाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर (एमआई) 618 रन साल 2010
रॉबिन उथप्पा (केकेआऱ) 660 रन साल 2014
विराट कोहली (आरसीबी) 973 रन साल 2016
केएल राहुल (पीबीकेएस) 670 रन साल 2020
ऋतुराज गायकवाड़ (सीएसके) 635 रन साल 2021
आईपीएल में ऑरेंज कैप पाने वाले विदेशी बल्लेबाज
शॉन मार्श (पीबीकेएस) 616 रन साल 2008
मैथ्यू हेडन (सीएसके) 572 रन साल 2009
क्रिस गेल (आरसीबी) 608 रन साल 2011
क्रिस गेल (आरसीबी) 733 रन साल 2012
माइकल हसी (सीएसके) 733 रन साल 2013
डेविड वॉर्नर (एसआरएच) 562 रन साल 2015
डेविड वॉर्नर (एसआरएच) 641 रन साल 2017
केन विलियिमसन (एसआरएच) 735 रन साल 2018
डेविड वॉर्नर (एसआरएच) 692 रन साल 2019
जॉस बटलर (आरआर) 863 रन साल 2022