IPL 2023: आईपीएल इतिहास में इन बड़े रिकार्ड्स को तोड़ पाना मुश्किल, विराट कोहली ने किया हैं अनोखा कारनामा; देखें आंकड़ें
आईपीएल के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च, शुक्रवार से होगी. इस बार कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के हर एक सीजन में कई सारे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, और पुराने रिकार्ड्स टूटते हैं. आईपीएल की बात आते हीं लोगों के जहन में छक्कों की मद आने लगती है. आईपीएल में हर साल नए कीर्तिमान बनते हैं.
मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरू होने में अब केवल 7 ही दिन का वक्त शेष बचा है. सभी टीमों की तैयारियां अब लगभग आखिरी चरण में हैं. टीमों के कैंप लग गए हैं. खिलाड़ी उसमें पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस बार के आईपीएल में कई बदलाव नजर आने वाले हैं. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस (Gujarat Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मैच से होगी. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर होंगे.
आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने वाला है. आईपीएल के हर एक सीजन में कई सारे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, और पुराने रिकार्ड्स टूटते हैं. लेकिन आईपीएल के पिछले 15 सालों के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी बने हैं, जिनका टूटना बहुत मुश्किल है. WPL 2023 Final DC vs MI: फाइनल मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
होम-अवे फॉरमेट में खेला जाएंगे सभी मुकाबले
आईपीएल के 16वें सीजन में दोपहर के मैच 3:30 बजे और शाम के मैच 7:30 बजे शुरू होंगे. इस बार आईपीएल में मैच होम अवे फॉरमेट में खेले जाएंगे. आईपीएल में सभी टीमें 7 मैच अपने घरेलू मैदानों पर और 7 मैच दूसरे मैदानों पर खेलेंगी. आईपीएल 2023 का महाकुंभ 52 दिनों तक चलेगा. आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए 10 टीमें जंग करती हुए नजर आएंगी.
रिकार्ड्स पर एक नजर
इस लिस्ट में पहला बड़ा रिकॉर्ड आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर है. विराट कोहली ने आईपीएल 2016 एक सीजन में चार शतकों की मदद से कुल 973 रन बनाये थे. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.
इस लिस्ट में दूसरा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ के नाम पर दर्ज है. अल्ज़ारी जोसेफ ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में महज 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. यह आईपीएल में अब तक का बेस्ट बॉलिंग फिगर है. इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी किसी गेंदबाज के लिए बहुत मुश्किल होगा.
इस लिस्ट में तीसरा रिकॉर्ड एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पर दर्ज है. आईपीएल इतिहास में अब तक सीएसके सबसे ज्यादा 9 बार आईपीएल फाइनल में पहुँच चुकी है, और 4 बार खिताब पर कब्ज़ा किया है. इस रिकॉर्ड को भी पार करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.
इस लिस्ट में चौथा रिकॉर्ड टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा के नाम दर्ज है. अमित मिश्रा ने आईपीएल में एक नहीं 3-3 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. उन्होंने 2008, 2011 और 2013 में हैट्रिक ली है. इस रिकार्ड को तोड़ना भी किसी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा.
इस लिस्ट में पांचवा रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम पर दर्ज है. केकेआर ने 2014 से 2015 के बीच में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी काफी मुश्किल है.