WPL 2023 Final DC vs MI: फाइनल मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Delhi Capitals vs Mumbai Indians (Photo credit: Twitter @wplt20)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women’s Premier League 2023) का पहला सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) पर खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ मुकाबले में यूपी वारियर्स (UP Warriors) पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, पॉइट्ंस टेबल में शीर्ष पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी.

मुंबई और दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम में सारे ही एक से बढ़कर एक धुरंधर भरे पड़े है. टीम में शामिल इंग्लैंड की युवा दिग्गज गेंदबाज ईसी वोंग महिला प्रीमियर लीग में एकलौती ऐसी गेंदबाज है, जिन्होंने हैट्रिक ली है. ऐसा उन्होंने एलिमिनेटर मैच में ही किया था.

नताली सिवर ने एलीमेंटर में 38 गेंदों पर 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद एक विकेट चटकाया, जिसके लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था. वो टीम में महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगी. टीम की सलामी बल्लेबाज हैली मैथूस से चाहिए कि वो आकर तेजी से रन बनाए, पिछले कई मैचों से वह संभलकर बल्लेबाजी कर रही हैं जिसके लिए वह बिलकुल नहीं जानी जाती. टीम की बल्लेबाजी नीचे तक है, इसलिए मैथूस को अपने पुराने अंदाज में लौटना पड़ेगा.

दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा अपने आक्रामक और बड़े शॉट्स के लिए जानी जाती है, फाइनल में उन्हें ऐसा ही रूप दिखाना होगा. इस टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा के बल्ले से सर्वाधिक पारी आरसीबी के खिलाफ आई थी, उन्होंने 84 रन बनाए थे. उन्होंने 2 बार अर्धशतकीय पारी खेली है. कप्तान मैग लैनिंग भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है, उन्होंने 8 मैचों में 310 रन बनाए हैं, फाइनल मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाज का रोल महत्वपूर्ण होगा. दोनों पारी की शुरुआत करती है. जेमिमा रोड्रिगेज का बल्ले से प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन फाइनल में उनका रोल महत्वपूर्ण होगा.

ब्रेबोर्न स्टेडियम पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आएगी, यहां बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां अधिक चुनातियां रहेगी. स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलेगी जो मुश्किलें और बढ़ा सकती है. यहां लक्ष्य का पीछा करने का फैसला सही साबित हो सकता है. इसी ग्राउंड पर महिला प्रीमियर लीग का फाइनल भी खेला जाना है.

मैच प्रिडिक्शन

डब्लूपीएल के इस सीजन का यह फाइनल मुकाबला है जिसमें दिल्ली और मुंबई की दोनों टीमों के ही पास एक से एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हैली मेथ्युज़, नताली सिवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकार, ईसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमाईरा काजी, जीर्तीमानी कलिता, साइका इशाक.

दिल्ली कैपिटल्स: मैग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिगेज, मरीजनने कप्प, जेस जोनासन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), राधा यादव, शिखा पांडेय, पूनम यादव.