IPL 2023 Auction: आईपीएल ऑक्शन में इन दिग्गज प्लेयर्स पर लगेगी सबसे पहले बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 का सबसे बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं. आईपीएल के अगले सीजन के लिए 23 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई जा सकती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अजिंक्या रहाणे, बेन स्टोक्स,सैम करन समते कई स्टार खिलाड़ियों पर कितनी बोलियां लग सकती हैं.

Photo Credits: Twitter

मुंबई: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख जैसे-जैसे पास आ रहा है, उन 405 प्लेयर्स की धुकधुकी भी बढ़ती जा रही है, जो इस बार के मिनी ऑक्शन में आ रहे हैं. 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन मिनी ऑक्शन के लिए कराया था, लेकिन बीसीसीआई ने अब 405 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिनका नाम ऑक्शन में लिया जाएगा. इस बीच टीमों ने भी अपनी अपनी विश लिस्ट तैयार कर ली है कि उन्हें किस खिलाड़ी पर बोली लगानी है और किसे जाने देना है.

बीसीसीआई ने उस लिस्ट जारी कर दिया है, जिनका नाम ऑक्शन में सबसे पहले लिया जाएगा. नियमों के मुताबिक, सबसे पहले कैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. बीसीसीआई ने बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेट कीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर्स इन पांच कैटेगरी में इसे बांट दिया है. यानी सबसे पहले बल्लेबाजों की बोली लगाई जाएगी. IND vs BAN 1st Test Day 2: विराट कोहली ने लिटन दास को ऐसे दिया करारा जवाब, जानें पूरा मामला (देखें वीडियो)

बता दें कि बीसीसीआई ने बल्लेबाजों की लिस्ट में जो नाम शामिल किए हैं, उसमें टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम सबसे उपर है. इसके बाद हैरी ब्रूक्स, अजिंक्य रहाणे, जो रूट, राइलो रूसो और केन विलियमसन का नाम शामिल है. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि मयंक अग्रवाल का ही नाम सबसे पहले लिया जाए. इन खिलाड़ियों में से किसी के भी नाम की पर्ची निकल सकती है और टीमें उस पर बोली लगाना शुरू कर देंगी.

ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन, ओडियन स्मिथ, शाकिब अल हसन, सिकंदर रजा और जेसन होल्डर का नाम शामिल किया गया है. इसके बाद विकेटकीपर्स का नंबर आएगा. इस लिस्ट में टॉम बेंटन, लिटन दास, हेनरिक क्लासेन, कुसल मेंडिस, निकोलस पूरन, फिल सॉल्ट का नाम शामिल किया गया है.

इस सबके बाद गेंदबाजों का नंबर आएगा. तेज गेंदबाजों में जिन दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उसमें इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, क्रिस जार्डन, एडम मिल्ने, रिच टॉप्ले और जयदेव उनादकट का नाम शामिल किया गया है. इसके बाद स्पिन गेंदबाजों का नंबर आएगा. इसमें जिन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, उसमें आदिल रशीद, अकील हुसैन, मयंक मारकंडे, तरबेज शम्सी मुजीब उर रहमान, और एडम जैम्पा को शामिल किया गया है.

सेट 1 बल्लेबाज

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक्स, अजिंक्य रहाणे, जो रूट, राइलो रूसो और केन विलियमसन.

सेट 2 ऑलराउंडर

बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन, शाकिब अल हसन, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ और सिकंदर रजा.

सेट 3 विकेट कीपर

निकोलस पूरन, टॉम बेंटन, लिटन दास, हेनरिक क्लासेन, कुसल मेंडिस, फिल सॉल्ट.

सेट 4 तेज गेंदबाज

इशांत शर्मा, क्रिस जार्डन, एडम मिल्ने, झाय रिचर्डसन, रीच टॉप्ले और जयदेव उनादकट.

सेट 5 स्पिनर्स

आदिल रशीद, मुजीब उर रहमान, अकील हुसैन, मयंक मारकंडे, तरबेज शम्सी और एडम जैम्पा.

Share Now

Tags

Adam Milne Adam Zampa Adil Rashid Ajinkya Rahane Aqeel Hussain Ben Stokes Cameron Green Chris Jordan CSK Harry Brooks Heinrich Klaasen IPL 2023 IPL Auction 2023 IPL Mini Auction IPL Mini Auction 2023 Ishant Sharma Jason Holder Jaydev Unadkat Jhye Richardson Joe Root Kane Williamson Kusal Mendis Liton Das Mayank Agarwal Mayank Markande Mujeeb ur Rehman Mumbai Indians Nicholas Pooran Odion Smith Phil Salt RCB Rich Topley Rylo Russo Sam Curran Shakib Al Hasan Sikandar Raza Tarbez Shamsi Tom Benton अकील हुसैन अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2023 आईपीएल ऑक्शन 2023 आईपीएल मिनी ऑक्शन आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 आदिल रशीद आरसीबी इशांत शर्मा एडम जैम्पा एडम मिल्ने ओडियन स्मिथ कुसल मेंडिस केन विलियमसन कैमरून ग्रीन क्रिस जार्डन जयदेव उनादकट जेसन होल्डर जो रूट झाय रिचर्डसन टॉम बेंटन तरबेज शम्सी निकोलस पूरन फिल सॉल्ट बेन स्टोक्स मयंक अग्रवाल मयंक मारकंडे मुजीब उर रहमान मुंबई इंडियंस राइलो रूसो रीच टॉप्ले लिटन दास शाकिब अल हसन सिकंदर रजा सीएसके सैम करन हेनरिक क्लासेन हैरी ब्रूक्स

संबंधित खबरें

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\