IPL 2023: फैंस के लिए अच्छी खबर, भोजपुरी के साथ इन भाषाओं में भी फैंस को मिलेगा आईपीएल का मजा; ब्रॉडकास्टर ने किया बड़ा एलान

IPL 2023 Live Streaming: 1 अप्रैल से आईपीएल 2023 का आगाज हो सकता है. फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. इस बार आईपीएल के मैचों का प्रसारण भोजपुरी, पंजाबी और गुजराती समेत 11 भाषाओं में होगा.

आईपीएल (Photo Credits Twitter)

मुंबई: आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का आगाज 1 अप्रैल से हो सकता है. पिछले महीने आईपीएल ऑक्शन 2023 (Mini Auction 2023) का आयोजन हुआ था. बहरहाल, आईपीएल 2023 के लिए तकरीबन सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) आईपीएल का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर वायकॉम18 (Viacom18) है. इस बार वायकॉम18 ने कुछ अलग करने का फैसला किया है.

इस बार के आईपीएल के लिए वायकॉम18 ने एक बड़ा एलान किया हैं. इस बार वायकॉम18 पर आईपीएल 2023 फैंस 11 भाषाओं में देख सकेंगे. इन भाषाओं में भोजपुरी, पंजाबी और गुजराती जैसी भाषाएं शामिलकी गई हैं. आईपीएल के प्रसारण इतिहास में यह पहली बार होगा जब आईपीएल के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भोजपुरी भाषा में फैंस देख पाएंगे. IND vs SL 2nd ODI Live Score: दूसरे वनडे में केएल राहुल ने खेली बेहतरीन पारी, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से रौंदा; सीरीज पर किया कब्जा

लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर वायकॉम18 का बड़ा फैसला

बता दें कि अब तक आईपीएल के मैचों को हिंदी और अंग्रेजी समेत छह भाषाओं में ब्रॉडकास्ट किया जाता था. लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर वायकॉम18 ने 11 भाषाओं में आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग का एलान किया है. दरअसल, आंकड़े के मुताबिक हिंदी के बाद भोजपुरी भारत में बोली जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी भाषा है. वहीं, भोजपुरी के अलावा पंजाबी और गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं. इस साल स्पोर्ट्स18 ने पहले ही जियो सिनेमा पर फ्री लाइव स्ट्रीम करने का एलान किया है.

कहा-कहा देख सकते है आईपीएल

इस बार आईपीएल में पहली बार दो मीडिया पार्टनर्स होंने वाला है. 2023 से 2027 तक एशिया में आईपीएल के दो अलग अलग स्ट्रीमिंग पार्टनर होंगे. स्टार इंडिया और Viacom18 के साथ टाइम्स इंटरनेट भी स्ट्रीम करेगा. Viacom18 और टाइम्स इंटरनेट ने 23,758 करोड़ में आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीदे हैं. वहीं स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ में ब्रॉडकास्टिंग के राइट्स खरीदे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया, डेलानो पोटगीटर ने मारा पंजा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\