IPL 2022: टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आरसीबी (RCB) को सात विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. इस बीच आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली( Virat Kohli) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की गेंद पर कैच लपकते ही विराट टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में 150 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. IPL 2022 Final: रविवार को होगा फाइनल का घमासान, गुजरात के ‘टाइटंस’ के सामने राजस्थान की ‘रॉयल’ चुनौती

भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना हैं. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी20 क्रिकेट में कुल 172 कैच लपके हैं. वहीं इस सूची में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 150 कैच लपके हैं. अब इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे पायदान पर 150 कैच के साथ हैं.

 

बता दें कि सुरेश रैना, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टी20 में सबसे ज्यादा लपकने वाले भारतीय खिलाड़ियों में चौथे पायदान पर मनीष पांडे और पांचवें पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं. मनीष पांडे ने अबतक 139 और शिखर धवन 130 कैच लपकने में सफल रहे हैं.

टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अपने 150 कैच में से 94 कैच उन्होंने आईपीएल (223 मैच) में लपके हैं. विराट कोहली आईपीएल में 100 कैच पूरे करने के करीब हैं. ये उपलब्धि वो अगले सीजन में ही हासिल कर सकेंगे. वहीं विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 97 मैच में 43 कैच लिए हैं. इस तरह कुल 137 कैच विराट ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय टी20 में जबकि 13 कैच अन्य टी20 मैच में लिए हैं.

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी

सुरेश रैना 172 कैच

रोहित शर्मा 155 कैच

विराट कोहली* 150 कैच

मनीष पांडे 139 कैच

शिखर धवन 130 कैच