IPL 2022, SRH vs LSG: केएल राहुल-दीपक हुडा के अर्धशतकों से लखनऊ ने हैदराबाद के सामने रखा 170 रनों का लक्ष्य

19वें ओवर में गेंदबाज टी. नटराजन ने लखनऊ को दो झटके दिए. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर कप्तान केएल राहुल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. राहुल 50 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने आयुष बदोनी के साथ 19 गेंदों पर 30 रन की साझेदारी निभाई.

दीपक हुड्डा और केएल राहुल (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) (68) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) (51) की शानदार पारी की बदौलत डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में यहां सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 12वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य दिया. एलएसजी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई. IPL 2022, SRH vs LSG: केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी, लखनऊ ने हैदराबाद को दिया 170 रनों का लक्ष्य

एसआरजी के वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड और टी नटराजन ने दो-दो विकेट झटके. इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (1) का विकेट आठ रन पर गंवा दिया. उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया. वहीं, दूसरे ओवर में केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे.

चौथे ओवर में लखनऊ को दूसरा झटका लगा. वॉशिंगटन सुंदर ने इस ओवर की पहली गेंद पर एविन लुइस को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. लुइस एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. वहीं, पांचवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने एलएसजी को तीसरा झटका दिया. उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर मनीष पांडे को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया. पांडे ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी का मोर्चा दीपक हुड्डा ने संभाला.

छह ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था. दीपक हुड्डा और केएल राहुल के बीच शानदार साझेदारी हुई. दोनों बल्लबाजों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. 12वें ओवर के बाद एलएसजी ने तीन विकेट गंवाकर 85 रन बना लिए थे. कप्तान केएल राहुल 32 गेंदों पर 41 रन और दीपक हुड्डा 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. बल्लेबाजों ने 10वें ओवर में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के ओवर में 20 रन बटोरे.

114 पर लखनऊ सुपर जाएंट्स को चौथा झटका लगा. दीपक हुड्डा 33 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए. उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया. हुड्डा का यह आईपीएल में पांचवां अर्धशतक था. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. हुड्डा ने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 87 रन की साझेदारी निभाई. उनके बाद आयुष बदोनी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए.

केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. यह उनके आईपीएल करियर का 28वां अर्धशतक रहा.

19वें ओवर में गेंदबाज टी नटराजन ने लखनऊ को दो झटके दिए. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर कप्तान केएल राहुल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. राहुल 50 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने आयुष बदोनी के साथ 19 गेंदों पर 30 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद चौथी गेंद पर नटराजन ने शानदार यॉर्कर पर कुणाल पांड्या को क्लीन बोल्ड किया. लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा है. लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाए.

Share Now

\