IPL 2022, SRH vs LSG: लखनऊ ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में दी मात, आवेश खान ने पलटा मैच

आवेश खान ने इन दोनों की जोड़ी अपने ओवर में तोड़ी. खान ने अपने ओवर में बैक-टू-बैक दो विकेट चटकाए. उन्होंने पहले निकोलस पूरन (34) का विकेट चटकाया. पूरन ने बल्लेबाज सुंदर के साथ 48 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अब्दुल सामद (0) को डी कॉक के हाथों कैच कराया. इससे पहले खान ने अपने ही ओवर में दो और विकेट चटकाए थे.

लखनऊ (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आवेश खान (Avesh Khan) 4/24 और जेसन होल्डर (Jeson Holder) 3/34 की गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यहां डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी (DY Patil Sports Academy) में सोमवार को कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लखनऊ द्वारा दिए गए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही.  तीन ओवर के बाद सलामी जोड़ी कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने तीन ओवर में 21 रन बना लिए थे. लेकिन, 25 के स्कोर पर हैदराबाद को विलियम्सन (16) के रूप में पहला झटका लगा, बल्लेबाज ने खराब शॉट खेलते हुए आवेश खान के ओवर में एंड्रयू टाय (Andrew Tye) को कैच थमा बैठे. IPL 2022, SRH vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को 12 रनों से रौंदा, आवेश खान ने की घातक गेंदबाजी

बल्लेबाज के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए और अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला. वहीं, टीम को दूसरा झटका 38 रन पर लगा, जब अभिषेक शर्मा (13) गेंदबाज आवेश खान की गेंद को डक करने की कोशिश कर रहे थे, तब वे मनीष पांडे को कैच थमा बैठे. उनके बाद क्रीज पर एडेन मार्करम ने पारी का जिम्मा संभाला.

हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं. 11वें ओवर में 82 के स्कोर पर ही टीम को तीसरा झटका लगा. क्रुणाल पांड्या ने एडेन मार्करम को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. वह 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. मार्करम और त्रिपाठी के बीच तीसरे विकेट के लिए 31 गेंदों पर 44 रन की साझेदारी हुई. उनके बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए.

13 ओवर तक हैदराबाद ने तीन विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए थे. 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेज दिया. त्रिपाठी पांच चौके और एक छक्के की मदद से 30 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. क्रुणाल ने इससे पहले मार्करम को भी पवेलियन भेजा था. उनके बाद वॉशिंगटन सुंदर और विकेटकीपर निकोलस पूरन क्रीज पर थे.

16वें ओवर में टीम चार विकेट गंवाकर 129 रन पर थी. वहीं, हैदराबाद को जीत के लिए अब 24 गेंदों में 41 रन की जरूरत थी.

आवेश खान ने इन दोनों की जोड़ी अपने ओवर में तोड़ी. खान ने अपने ओवर में बैक-टू-बैक दो विकेट चटकाए. उन्होंने पहले निकोलस पूरन (34) का विकेट चटकाया. पूरन ने बल्लेबाज सुंदर के साथ 48 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अब्दुल सामद (0) को डी कॉक के हाथों कैच कराया. इससे पहले खान ने अपने ही ओवर में दो और विकेट चटकाए थे.

आखिरी छह गेंदों में टीम को 16 गेंदों की जरूरत थी. इस दौरान जेसन होल्डर ने गेंदबाजी का जिम्मा लिया और अपनी पहली ही गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर के रूप में टीम की झोली पर एक विकेट डाल दिया. यह होल्डर की पहली सफलती थी. होल्डर ने दो और विकेट चटकाए, जिसमें रोमारियो शेफर्ड और भुवनेश्वर कुमार का विकेट शामिल था. होल्डर ने इस ओवर में कुल तीन विकेट चटकाए. वहीं, गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने भी 27 रन देकर दो विकेट चटकाए. लखनऊ टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 20 ओवर में नौ विकेट चटकाकर टीम को 157 रन पर समेट दिया और 12 रन से मैच अपने नाम कर लिया.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल सहित 12 खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में होंगे मार्की प्लेयर, लगेगी करोड़ो की बोली, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

IND Beat SA, 4th T20I Match Scorecard: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से दी करारी शिकस्त, अर्शदीप सिंह ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs SA, 4th T20I Match 1st Inning Scorecard: जोहानसबर्ग में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मचाया तांडव, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 284 रनों का विशाल लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Team India vs South Africa, 4th T20I Johannesburg Stats: जोहानसबर्ग में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, वांडरर्स स्टेडियम के आकंड़ों पर एक नजर

\