मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज होने वाले दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन का 44वां मुकाबला शाम 7:30 बजे नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम खेला जायेगा. अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स आठ में से छह मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर कायम है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस आठों मुकाबले हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है. IPL 2022, RR vs MI: राजस्थान और मुंबई के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की थीं. बल्लेबाजी में जोस बटलर की फॉर्म शानदार रही है और उन्होंने अपने इस सीजन के अपने तीन शतकों में से एक शतक मुंबई के खिलाफ ही लगाया था. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन ज्यादातर मुकाबलों में टीम ने पांच प्रमुख गेंदबाजों को ही खिलाया है और अभी तक यह रणनीति सफल भी हुई है.
इस सीजन में मुंबई इंडियंस के बड़े खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड बल्ले से नाकाम साबित हुए हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह भी विकेट चटकाने में सफल नहीं रहे हैं.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
आईपीएल में कायरन पोलार्ड को 100 कैच तक पहुंचने के लिए एक और कैच की जरूरत है. वहां पहुंचने के बाद वह लीग में किसी टीम के लिए 100 कैच लेने वाले पहले क्षेत्ररक्षक बन जाएंगे.
आईपीएल में जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स के लिए 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए चार और छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 400 चौके लगाने के लिए पांच और चौके लगाने की जरूरत है.
आईपीएल में सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के लिए 2000 रन तक पहुंचने के लिए 28 रन बनाने की जरूरत है. ऐसा करने वाले वो पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. इस सूची के शीर्ष चार खिलाड़ी रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू और सचिन तेंदुलकर हैं.
आईपीएल में जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना 50वां मैच खेलेंगे. वह शेन वार्न, शेन वॉटसन और स्टीवन स्मिथ के बाद फ्रेंचाइजी के लिए 50 या अधिक आईपीएल मैचों में खेलने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे.












QuickLY