IPL 2022, RR vs LSG: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर
लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल अब तक टी20 मैचों में 50 अर्धशतक लगा चुके हैं. अगर आज के मैच में राहुल के बल्ले से एक और अर्धशतक आता है तो वे उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने टी20 में 50 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में केएल राहुल का शानदार रिकॉर्ड रहा हैं.
मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज रविवार को 2 मुकाबले खेले जाने हैं. दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की. एक में हार मिली है. टीम 6 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ने अब तक 3 मुकाबला खेला है. 2 में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार. टीम 4 अंक के साथ 5वें नंबर पर है. IPL 2022, RR vs LSG Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और लखनऊ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
लखनऊ के पास कप्तान राहुल और क्विंटन डि कॉक के रूप में मजबूत सलामी जोड़ी है. एविन लुइस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है. लखनऊ के पास मध्यक्रम में दीपक हुड्डा के रूप में विश्वसनीय बल्लेबाज है. बतौर तेज गेंदबाज आवेश खान और जेसन होल्डर का प्रदर्शन अच्छा रहा है. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. हालांकि पिछले मैच में एंड्रय टाय महंगे रहे थे.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में अच्छी शुरुआती की थी. टीम ने लगातार 2 मैच जीते थे. तीसरे मैच में उसे आरसीबी के खिलाफ हार मिली थी. टीम की बल्लेबाजी जोस बटलर, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के आस-पास ही रहेगी. बटलर मौजूदा सीजन में शतक लगाने वाले अभी एकमात्र बल्लेबाज हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
केएल राहुल
लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल अब तक टी20 मैचों में 50 अर्धशतक लगा चुके हैं. अगर आज के मैच में राहुल के बल्ले से एक और अर्धशतक आता है तो वे उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने टी20 में 50 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में केएल राहुल का शानदार रिकॉर्ड रहा हैं. आईपीएल में केएल राहुल ने 94 मुकाबलों में 3,273 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल के बल्ले से दो शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं. आज के मैच में भी केएल राहुल पर सबकी निगाहें होगी.
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने इस साल आईपीएल में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं. जोस बटलर ने एक शतक भी जड़ा हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में सबकी निगाहें जोस बटलर पर होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, ऐविन लुईस, दीपक हूडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, दुष्मंथ चमीरा और आवेश खान.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, आर अश्विन, ओबेड मैक्कॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.