मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टक्कर गुजरात टाइटंस (GT) से होगी. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अब तक 4-4 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. अंक तालिका में राजस्थान 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, गुजरात पांचवें पायदान पर है. गुजरात और राजस्थान के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाय पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. IPL 2022: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित पर धीमी ओवर गति के लिये 24 लाख रूपये का जुर्माना
बता दें कि इस महामुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कमान जहां संजू सैमसन के हाथों में है, वहीं गुजरात टाइटन्स की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
दोनों टीमों के बीच की भिड़ंत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी की टक्कर बताया जा रहा है. राजस्थान की टीम की गेंदबाजी जहां बेहद मजबूत है वहीं गुजरात की टीम को अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा है. अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत दर्ज की थी. वहीं, गुजरात को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अगर राजस्थान यह मुकाबला जीत लेती है तो अंक तालिका में टॉप पर बनी रहेगी. वहीं, हारने पर विरोधी टीम गुजरात टॉप पर पहुंच जाएगी.
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच अब तक काफी उछाल भरी नजर आ रही है. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इस पिच पर अपनी रफ्तार के साथ-साथ बाउंस का प्रयोग भी समय-समय पर करते रहना चाहेंगे. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी काफी कुछ मौजूद रहेगा. इस पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के लिए मददगार है. आईपीएल के इस सीजन में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 है.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रॉसी वान डर डुसें, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड / रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे.