IPL 2022 Playoff Schedule: इन टीमों ने टॉप-4 में बनाई अपनी जगह, यहां देखें प्‍लेऑफ का शेड्यूल

अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. गुजरात टाइटन्स ने 14 में से 10 मैच में जीत हासिल की और अंक तालिका में पहले पायदान पर रही. वहीं राजस्थान रॉयल्स 14 मैच में से 9 में जीत के साथ दूसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी 14 में से 9 मैच में जीत के साथ तीसरे पायदान पर रही.

गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा हैं. इस सीजन के प्लेऑफ चार टीमों ने अपनी जगह बना ली हैं. शनिवार को मुंबई इंडियन्स (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. मुंबई इंडियन्स की जीत ने आरसीबी (RCB) के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खोल दिए. आरसीबी लीग दौर के खत्म होने से एक कदम पहले प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हुई. आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और आरसीबी की टीमें पहुंच गई हैं. IPL 2022 Orange-Purple Cap Holder: यहां पढ़ें आईपीएल 2022 में ऑरेंज-पर्पल कैप पर है किन खिलाड़ियों का कब्जा

अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. गुजरात टाइटन्स ने 14 में से 10 मैच में जीत हासिल की और अंक तालिका में पहले पायदान पर रही. वहीं राजस्थान रॉयल्स 14 मैच में से 9 में जीत के साथ दूसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी 14 में से 9 मैच में जीत के साथ तीसरे पायदान पर रही. वहीं आरसीबी 14 में से 8 जीत के साथ चौथे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही.

बता दें कि प्लेऑफ का पहला मुकाबला 24 मई को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. इस मैच में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा. उसे इसके लिए एलिमिनेटर मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम से भिड़ना होगा.

25 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को पहले क्वालीफायर मुकाबले में हारने वाली टीम से भिड़ना होगा हैं.

25 मई को एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को पहले क्वालीफायर मुकाबले में हारने वाली टीम से भिड़ना होगा. पहले और दूसरे क्वालीफायर मुकाबलों में जीतने वाली टीमों के बीच 29 मई को फाइनल खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Shikhar Dhawan To Play For Karnali Yaks In NPL 2024: नेपाल प्रीमियर लीग में शिखर धवन की हुई धाकड़ इंट्री, पहले सीजन में कर्णाली याक्स के लिए खेलेंगे भारतीय ‘गब्बर’

IND vs SA, 3rd T20I: सेंचुरियन में शानदार जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने रच दिया नया कीर्तिमान, ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बनी

Team India Beat South Africa, 3rd T20I Scorecard: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से दी करारी शिकस्त, मार्को जेनसन और हेनरिक क्लासेन की आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां SA बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

Team India vs South Africa, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रनों का विशाल लक्ष्य, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\