IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इन भारतीय तेज गेंदबाजों पर बड़ी बोली लगा सकती हैं मुंबई इंडियंस
आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज जल्द ही होने वाला हैं. इस आईपीएल सीजन से पहले एक बार फिर से मेगा ऑक्शन (Mega Auction) होने जा रहा है. आगामी आईपीएल सीजन में 2 नई टीमों सहित 10 टीमों की नजरें मेगा ऑक्शन पर लगी हैं.अगले महीने होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन पर सभी की निगाहें हैं. बेंगलुरु (Bengaluru) में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. IPL 2022: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने डेविड वॉर्नर के कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
आईपीएल मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाला हैं. सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले जबरदस्त तरीके से रणनीति बनाने पर लगी हुई हैं.पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को भी पिछले सीजन की निराशा के बाद नए सिरे से टीम को प्रमुख खिलाड़ियों के साथ तैयार करना है. मुंबई इंडियन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दिग्गज आलराउंडर किरोन पोलार्ड और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है.
इन गेंदबाजों पर बड़ी बोली लगा सकती हैं मुंबई इंडियंस
आवेश खान
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान भी शामिल हैं. आईपीएल 2021 में शानदार गेंदबाजी करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने आवेश खान को रिटेन नहीं किया. आवेश ने पिछले सीजन में 24 विकेट चटकाए थे. ऐसे में आवेश खान को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियन भी पीछे नहीं हटना चाहेगी. जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के रूप आवेश एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.
दीपक चहर
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चहर आईपीएल के पिछले सीजन में धूम मचाया था. लेकिन सीएसके ने इस बार चहर को रिटेन नहीं किया. ऐसे में दीपक चहर पर मुंबई इंडियंस बड़ी बोली लगा सकती हैं. चहर किसी भी टीम के लिए नई गेंद के साथ एक अच्छे विकल्प हैं और मुंबई इंडियंस को ऐसे गेंदबाज की तलाश है.
उमेश यादव
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उमेश यादव भी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नजर वाले हैं. उमेश जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी अपने टीम में शामिल करने की तरफ देख सकती है. उमेश के पास गति है और मुंबई के मैदानों पर प्रभावशाली साबित हो सकते हैं.
आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.