मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियन्स (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस सीजन में मुंबई की टीम को शुरुआत में लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन ठीक रहा हैं. पंजाब ने अबतक खेले 4 मैच में से 2 में जीत हासिल की है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. IPL 2022, MI vs PBKS Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
पुणे की पिच पर हुए पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आती है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है ,इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर:-
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने अब तक 3 मैच खेले हैं और 149 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 17 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. ऑरेंज कैप की लिस्ट में ईशान किशन तीसरे नंबर पर हैं. आज के मैच में ईशान किशन पर सबकी निगाहें होगी.
लियाम लिविंगस्टोन
पंजाब किंग्स लियाम लिविंगस्टोन काफी विस्फोटक शैली के बल्लेबाज है अपने दम से मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. अभी तक इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 40 की औसत से 162 रन बना चुके हैं और 2 विकेट भी लिए हैं. इस मैच में भी यह पंजाब किंग्स टीम के तरफ से ड्रीम टीम में प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे.
हेड टू हेड
आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इनमें से मुंबई इंडियंस ने 15 जबकि पंजाब ने 13 मैच जीते हैं.
कुल मैच: 28
मुंबई इंडियंस जीता: 15
पंजाब किंग्स जीता: 13
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, किरोन पोलार्ड, फेबियन एलेन, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह और बेसिल थंपी.
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.