IPL 2022, MI vs CSK: मुंबई इंडियंस ने सीएसके के सामने रखा 156 रनों का लक्ष्य, तिलक वर्मा ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक
सातवें स्थान पर आए कीरोन पोलार्ड और तिलक ने मिलकर 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 100 रन पर पहुंचा दिया. लेकिन 17वें ओवर में थीक्षाना की गेंद पर पोलार्ड (14) कैच आउट हो गए. मुंबई ने 111 रनों पर अपना छठा विकेट खो दिया. इसके बाद, 18वें ओवर में डेनियल सैम्स (5) भी ब्रावो के शिकार हो गए.
मुंबई: तिलक वर्मा (Tilak Varma) (51 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (32) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी (DY Patil Sports Academy) में गुरुवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 156 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 155 रन बनाए.
चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने तीन विकेट झटके. वहीं, ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए, जबकि महेश थीक्षाना और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट 42 रनों पर खो दिए. इस दौरान, कप्तान रोहित शर्मा (0), ईशान किशन (0) और देवाल्ड ब्रेविस (4) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन सेंटनर की गेंद पर वह 32 रन बनाकर मुकेश के हाथों कैच आउट हो गए.
इसके बाद, तिलक वर्मा और डेब्यू कर रहे ऋतिक शौकीन ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया. दोनों ने कई बाउंड्रियां लगाई और एक अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ने लगे, लेकिन तभी ब्रावो ने शौकीन (25) को उथप्पा के हाथों कैच आउट कराया, जिससे मुंबई की आधी टीम 85 रनों पर लौट गई. वहीं, उनके और तिलक के बीच 36 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.
सातवें स्थान पर आए कीरोन पोलार्ड और तिलक ने मिलकर 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 100 रन पर पहुंचा दिया. लेकिन 17वें ओवर में थीक्षाना की गेंद पर पोलार्ड (14) कैच आउट हो गए. मुंबई ने 111 रनों पर अपना छठा विकेट खो दिया. इसके बाद, 18वें ओवर में डेनियल सैम्स (5) भी ब्रावो के शिकार हो गए. 19वां ओवर डालने आए प्रिटोरियस की गेंद पहले छक्का और फिर तीन रन लेकर तिलक ने 42 गेंदों में आईपीएल का दूसरा अर्धशतक पूरा किया.
20वां ओवर फेंकने आए ब्रावो ने 16 रन दिए, जिससे मुंबई ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 155 रन बनाए. तिलक (तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 43 गेंदों में 51 रन बनाकर) और जयदेव उनादकट (19) नाबाद रहे. अब चेन्नई को जीतने के लिए 156 रन बनाने होंगे.