IPL 2022: आईपीएल में विराट कोहली के नाम दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़े

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी घातक बल्लेबाजी से विश्वभर में लोहा मनवाया है. विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आईपीएल में अबतक विराट कोहली ने 207 मैच की 199 पारियों में 6283 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 42 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़े हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अभी कुछ ही समय बचा हुआ है. आईपीएल में पहला मुकाबला 26 मार्च को सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. आईपीएल में इस बार 8 की बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लीग में टीमों की संख्या बढ़ी है तो मैच भी बढ़ गए है. इस बार आईपीएल में फैंस के लिए एंटरटेनमेंट भी बढ़ने वाला है. जब मैच बढ़ गए है तो फैंस के लिए इस बार चौको-छक्कों की संख्या भी बढ़ेगी. IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा- खिलाड़ियों के लिए एक टीम के रूप में काम करना चुनौतीपूर्ण

साल 2016 विराट कोहली ने लिए काफी शानदार रहा था. इस साल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तो खूब रन बनाए ही, साथ ही आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर चला. इस सीजन में विराट ने ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी की कि आज तक वैसी बल्लेबाजी कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया. साल 2016 में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट ने चार ऐसे रिकॉर्ड बनाए थे, जो आईपीएल में आज तक नहीं टूट पाए.

इन रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल हैं-

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक जड़ें थे. आईपीएल इतिहास में आज तक कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में इतने शतक नहीं जड़ पाया है. यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसका टूटना थोड़ा मुश्किल है.

साल 2016 में एक मुकाबले में विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर 229 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की थी. गुजरात लायंस के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था. आईपीएल में इसके बाद इतनी बड़ी साझेदारी आज तक नहीं हुई.

साल 2016 में विराट कोहली ने आईपीएल में 81.08 के औसत से रन बनाए थे. टी20 क्रिकेट में इस औसत से रन बना पाना बहुत मुश्किल है.

साल 2016 में विराट कोहली ने आईपीएल में 16 मैच खेलते हुए कुल 973 रन बनाए थे. कोहली महज 27 रन दूर रह गए पुरे हजार रन करने से. आईपीएल इतिहास में अब तक कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में 800 रन भी नहीं बना पाया है. ऐसे में विराटकोहली का यह रिकॉर्ड टूट पाना नामुमकिन सा लगता है.

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी घातक बल्लेबाजी से विश्वभर में लोहा मनवाया है. विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आईपीएल में अबतक विराट कोहली ने 207 मैच की 199 पारियों में 6283 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 42 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़े हैं. विराट ने आईपीएल में 546 चौके और 210 छक्के भी लगाए हैं. विराट कोहली साल 2008 से आरसीबी के लिए खेलते आ रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024-25 Schedule: जानिए भारतीय डोमेस्टिक फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मैचों का टाइम टेबल के साथ पूरा शेड्यूल

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

IND Likely Squad For T20I, ODI Series vs ENG 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में होगी टीम इंडिया की परीक्षा, इन दिग्गजों की होगी स्क्वाड में धमाकेदार वापसी

\