मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज 15वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में होगा. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा अब तक दिल्ली की टीम ने जहां सिर्फ 2 मैच खेले हैं और उनमें एक मैच में जीत दर्ज की है. वहीं लखनऊ की टीम ने अब तक तीन मैचों में 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और एक मैच गंवाया है. IPL 2022, LSG vs DC: लखनऊ और दिल्ली के बीच आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर
इस पिच अब तक काफी उछाल देखने को मिला है. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज को इस पिच पर काफी अच्छी मदद मिल सकती हैं. गेंदबाज अपनी रफ्तार के साथ-साथ बाउंस का प्रयोग भी समय-समय पर करते रहना चाहेंगे. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 170 रन तक जा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती हैं.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को वीरेंद्र सहवाग से आगे निकलने के लिए एक और पचास जरूरत है और आईपीएल में दिल्ली के लिए दूसरा सबसे अधिक अर्धशतक है. वर्तमान में ऋषभ पंत और वीरेंद्र सहवाग दोनों के नाम 16 अर्धशतक हैं.
टी20 क्रिकेट में मनीष पांडे को 200 छक्कों तक पहुंचने के लिए 6 और छक्कों की जरूरत है.
आईपीएल में दीपक हुड्डा को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए 6 और छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर को 150 विकेट तक पहुंचने के लिए 3 और विकेट की जरूरत है.
आईपीएल में पृथ्वी शॉ को 50 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्के की जरूरत है.
आईपीएल में अक्षर पटेल को 1000 रन के लैंडमार्क तक पहुंचने से एक रन की जरूरत हैं.
आईपीएल में डेविड वार्नर को 5500 रन तक पहुंचने के लिए 51 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में केएल राहुल को 300 चौकों तक पहुंचने के लिए दस चौके की जरूरत हैं.
आईपीएल में क्रुणाल पांड्या को 50 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्के की जरूरत है.
आईपीएल में क्विंटन डी कॉक को 250 चौके पूरे करने से दस चौके की जरूरत हैं.
टी20 क्रिकेट में रवि बिश्नोई 50 मैचों में खेलने से एक मैच दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में डेविड वॉर्नर 150 कैच लपकने से एक कैच दूर हैं.
आईपीएल में अक्षर को 100 विकेट हासिल करने के लिए पांच विकेट की जरूरत है.