मुंबई: आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में आज 15वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में होने जा रहा है. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. दिल्ली ने अबतक जहां सिर्फ 2 मैच खेले हैं और उनमें एक मैच में जीत दर्ज की है. वहीं लखनऊ ने अब तक तीन मैचों में 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और एक मैच उसे हार का सामना करना पड़ा है. IPL 2022: कमिन्स की तूफानी अर्धशतक से मुंबई इंडियंस हुई पस्त, जीत के साथ टॉप पर पहुंची KKR
बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कमान जहां युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में है, वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
लखनऊ के पास कप्तान राहुल और क्विंटन डि कॉक के रूप में मजबूत सलामी जोड़ी है. एविन लुइस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है. लखनऊ के पास मध्यक्रम में दीपक हुड्डा के रूप में विश्वसनीय बल्लेबाज है. दिल्ली कैपिटल्स से आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जबकि लखनऊ की टीम से ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस जुड़ेंगे जिससे दोनों टीम की अंतिम एकादश मजबूत होगी. इसके अलावा दिल्ली को तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया की भी सेवाएं मिलेंगी.
इस पिच अब तक काफी उछाल देखने को मिला है. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज को इस पिच पर काफी अच्छी मदद मिल सकती हैं. गेंदबाज अपनी रफ्तार के साथ-साथ बाउंस का प्रयोग भी समय-समय पर करते रहना चाहेंगे. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 170 रन तक जा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, ऐविन लुईस, दीपक हूडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, दुष्मंथ चमीरा और आवेश खान.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, एनरिक नोर्किया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, ललित यादव.