मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमें का यह टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी वाली सीएसके को पहले मुकाबले में केकेआर (KKR) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था वहीं नई टीम लखनऊ को गुजरात ने शिकस्त दी थीं. ऐसे में पिछले बार की चैंपियन सीएसके अपने नए कप्तान के साथ जीत की लय लखनऊ के खिलाफ हासिल करने चाहेगी. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ भी जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी. IPL 2022 SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स की जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया
बता दें कि इस महामुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान जहां केएल राहुल के हाथों में है, वहीं सीएसके की अगुवाई रविंद्र जडेजा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का टॉप ऑर्डर असफल हो गया था और काफी हद तक टीम की हार की वजह भी बना था. लखनऊ सुपरजायंट्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का दम रखती हैं. लखनऊ के गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर प्रमुख रूप से रवि बिश्नोई, दुष्मंथ चमीरा और आवेश खान के कंधो पर होगी. लखनऊ और सीएसके के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2022 का सातवां मैच मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
सीएसके के लिए भी पहले मैच में उनके प्रमुख बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए. हालाँकि टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का फॉर्म में आना एक बड़ा पॉजिटिव कहा जा सकता है. रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और रविंद्र जडेजा से बल्ले से बेहतर योगदान की उम्मीद होगी. इस मुकाबले के लिए सीएसके के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली के आने से टीम का संतुलन काफी सही हो जायेगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
सीएसके: एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, तुषार देशपांडे.
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हूडा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, अंकित राजपूत, रवि बिश्नोई, दुष्मंथ चमीरा और आवेश खान.