मुंबई: आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2022 का 30वां मैच खेला जाएगा. केकेआर को पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. आज दो युवा कप्तानों संजू सैमसन (Sanju Samson) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच कप्तानी की भी प्रतिस्पर्धा होगी कि कौन इक्का साबित होगा. दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में पांच मैच खेले हैं जिनमें तीन 3 जीते और 2 हारे हैं. आईपीएल 2022 में केकेआर ने भी जीत के साथ शुरुआत की. केकेआर ने आईपीएल 2022 में 6 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 3 हारे हैं. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे. तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
जोस बटलर
जोस बटलर काफी आक्रामक शैली के सलामी बल्लेबाज है. आईपीएल 2022 में जोस बटलर अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जोस बटलर ने 5 मैचों में 272 रन बनाए हैं जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है इस मैच में भी यह बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.
आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल अपने दम से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. बल्लेबाजी- साथ आंद्रे रसेल काफी अच्छे मिश्रण के साथ गेंदबाजी भी करते हैं. टी20 फॉरमेट में आंद्रे रसेल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ये अभी तक इस टूर्नामेंट में इन्होंने 179 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए है. इस मैच में आंद्रे रसेल अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
हेड टू हेड
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 25 मुकाबले खेले गए है. इसमें केकेआर ने 13 बार और राजस्थान रॉयल्स ने 11 बार जीत हासिल की है. इस सीजन में केकेआर के पास नया कप्तान है.
कुल मैच: 25
केकेआर जीता: 13
राजस्थान रॉयल्स जीता: 11
आरआर: देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट/जेम्स नीशम, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.
केकेआर: वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, अमन हकीम खान, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.