IPL 2022, KKR vs RR: आज के मुकाबले में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 47वें मुकाबले में केकेआर (KKR) की टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) से भिड़ेगी. ये मैच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. केकेआर की टीम आज हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी ताकि प्‍लेऑफ की दौड़ में बनी रहे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अगुवाई में केकेआर को पिछले पांच मैचों में लगातार हार का मुँह देखना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्‍स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करके केकेआर की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. IPL 2022, KKR vs RR: केकेआर और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं. राजस्थान ने 9 मैचों में 6 मुकाबले जीते हैं. आज केकेआर पर जीत से राजस्थान प्‍लेऑफ के करीब पहुंचना चाहेगी और लखनऊ को पीछे छोड़कर दूसरा स्‍थान हासिल करना चाहेगी. कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर से राजस्थान की टीम को काफी उम्मीदें है.

वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पर गेंद बल्‍ले पर अच्‍छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्‍लेबाजों का काम ज्‍यादा आसान हो जाता है. यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. वानखेड़े स्‍टेडियम की आउट फील्‍ड बहुत तेज है तो यहां हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

केकेआर के खिलाफ जोस बटलर एक बड़े रिकॉर्ड को नाम कर सकते हैं. दरअसल, बटलर इस मैच में 32 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लेंगे.

टी20 क्रिकेट में जोस बटलर अपने 700 चौके पूरे करने से 9 चौके दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में जोस बटलर 1 छक्का जड़ते ही अपने 350 छक्के पूरे कर लेंगे.

टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन 400 चौके पूरे करने से 5 चौके दूर हैं.

आईपीएल में श्रेयस अय्यर को अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 5 छक्कों की दरकार है.

इस मुकाबले में केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल 73 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे.

आईपीएल में सुनील नरेन अपने 1000 रन पूरे करने से 19 रन दूर हैं.