मुंबई: आज आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का 16वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अबतक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. अपना दोनों मुकाबला जीतकर गुजरात टाइटन्स अंक तालिका में चौथे पायदान पर है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम 3 मैच में 2 जीत के साथ पांचवें पायदान पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर होने की उम्मीद है. IPL 2022, LSG vs DC: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली को हराया, आयुष बदोनी ने छक्के से दिलाई जीत
बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में गुजरात की कमान जहां युवा आलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है, वहीं पंजाब किंग्स की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कगिसो रबाडा करेंगे जबकि स्पिन विभाग की बागडोर राहुल चहर के हाथों में होगी. वहीं, दूसरी तरफ गुजरात के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी एक बार फिर मोहम्मद शमी और लोकी फर्ग्यूसन के कंधों पर होगी. दोनों गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है और वो अपने अच्छे फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर बल्लेबाज अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. इस मैदान पर मौजूदा आईपीएल के अब तक तीन मैच खेले गए हैं और सभी में टीमों ने 170 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. सीएसके और पंजाब के बीच मुकाबला 200 रन के पार गया था. क्रिकेट फैंस को झूमने का खूब मौका मिलेगा क्योंकि चौके-छक्के ज्यादा लगने की उम्मीद है. मौजूदा आईपीएल में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है. दूसरी पारी में यहां ओस भी जमकर गिरेगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना जरूर पसंद करेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जिमेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडीन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन और प्रदीप सांगवान.