IPL 2022, GT vs PBKS: लियाम लिविंगस्टोन का तूफानी अर्धशतक, पंजाब ने गुजरात के सामने रखा 190 रनों का लक्ष्य

पांचवें नंबर पर आए जितेश शर्मा ने लिविंगस्टोन का साथ दिया। 12 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 100 के पार हो गया. लिविंगस्टोन और जितेश ने कुछ बड़े-बड़े शॉट लगाए, जिससे पंजाब के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ने लगा. इस बीच, लिविंगस्टोन ने सीजन का दूसरा अर्धशतक 21 गेंदों में पूरा किया. लेकिन युवा गेंदबाज नालकंडे ने बैक टू बैक दो विकेट लेकर गुजरात की मैच में वापसी कराई.

गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) (64) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (35) की शानदार पारी की वजह से यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 16वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 190 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए. टीम की ओर से धवन और लिविंगस्टोन के बीच 32 गेंदों में 52 रनों की सफल साझेदारी हुई. गुजरात की ओर से राशिद खान (Rashid Khan) ने सबसे ज्यादा तीन सफलताएं अपने नाम कीं. वहीं, दर्शन नालकंडे ने दो विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और लॉकी फग्र्यूसन ( Lockie Ferguson) ने एक-एक विकेट लिया. IPL 2022, GT vs PBKS: लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, पंजाब ने गुजरात को दिया 190 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 42 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल (5) और जॉनी बेयरस्टो (8) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, शिखर धवन ने कुछ शानदार शॉट खेले. दूसरे छोर पर लियाम लिविंगस्टोन ने भी अच्छे शॉट लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 10 ओवरों में टीम के स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर 86 रन पहुंचा दिया. लेकिन 11वां ओवर डालने आए राशिद खान ने धवन (35) को कैच आउट कराया.

पांचवें नंबर पर आए जितेश शर्मा ने लिविंगस्टोन का साथ दिया। 12 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 100 के पार हो गया. लिविंगस्टोन और जितेश ने कुछ बड़े-बड़े शॉट लगाए, जिससे पंजाब के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ने लगा. इस बीच, लिविंगस्टोन ने सीजन का दूसरा अर्धशतक 21 गेंदों में पूरा किया. लेकिन युवा गेंदबाज नालकंडे ने बैक टू बैक दो विकेट लेकर गुजरात की मैच में वापसी कराई. जितेश एक चौका और दो छक्कों की मदद से 11 गेंदों में 23 रन बनाकर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. इसके अगले ही गेंद पर ओडियन स्मिथ को बिना खाता खोले ही अपना शिकार बना लिया, जिससे पंजाब ने 13.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर 124 रन जोड़े.

इस दौरान, 15वें ओवर में शाहरुख ने मोहम्मद शमी की गेंदों में लगातार दो छक्के मारकर गुजरात खेमे में हलचल मचा दी. लेकिन राशिद ने लिविंगस्टोन (सात चौके और चार छक्कों की मदद से 27 गेंदों में (64 रन) को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया. इसी ओवर में राशिद ने शाहरुख (15) को भी अपना शिकार बनाया, जिससे पंजाब को सातवां झटका 154 रनों पर लगा. इसके बाद कगिसो रबाडा (1) और वैभव अरोड़ा (2) आउट हो गए. आखिरी के कुछ ओवरों में गुजरात की कसी हुई गेंदबाजी की वजह से पंजाब की टीम 20 ओंवरों में नौ विकेट खोकर 189 रन बनाए. अर्शदीप सिंह (10) और राहुल चाहर (22) रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात को जीत की हैट्रिक लगाने के लिए 190 रन बनाने होंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Shows Empty Pockets to Crowd at SCG: सिडनी में विराट कोहली ने दिखाई खाली जेबें, स्टीव स्मिथ के आउट होने पर दिलाया 2018 का सैंडपेपर कंट्रोवर्सी की याद; देखें वीडियो

Fact Check: क्या ऑस्ट्रेलिया क खिलाफ 5वें मैच में जसप्रीत बुमराह ने किया सैंडपेपर का इस्तेमाल? वायरल वीडियो में जूते से गिरती चीज ने बढ़ाई सनसनी, जानिए क्या हैं सच्चाई

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard, Lunch Break: लंच ब्रेक तक, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर बनाए 71 रन, टीम इंडिया जीत से 7 विकेट दूर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Why is Jasprit Bumrah Not Bowling Today: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वें टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे जसप्रीत बुमराह? जानिए क्या हैं वजह

\