मुंबई: फ्रेंचाइजी- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), एमएस धोनी (MS Dhoni) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बरकरार रखा है. क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले, 30 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट जारी की. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) आईपीएल (IPL) की प्रमुख टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं. हाल ही में डेल स्टेन ने क्रिकेट को अलविदा कहा है और ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो सनराइजर्स के गेंदबाजी कोच का जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिटेन न किए जाने पर डेविड वार्नर ने कहा- टीम के साथ मेरा सफर समाप्त
एक की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व घातक गेंदबाज डेल स्टेन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच डील पक्की हो चुकी है. डेल स्टेन के अलावा टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हेमांग बादानी भी एसआरएच के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि एसआरएच के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें बेंगलुरु स्थित एनसीए का हेड बनाया गया है. लक्ष्मण के अलावा हेड कोच टॉम मूडी और बैटिंग कोच ब्रैड हैडिन भी ऑफ सीजन उपलब्ध नहीं हैं. आईपीएल 2021 में एसआरएच का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और इसी वजह से एसआरएच ने ऑक्शन से पहले सिर्फ दो ही खिलाड़ी को रिटेन किया है.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन लगातार 2013 से लेकर 2015 तक एसआरएच के लिए खेले थे. इसके अलावा डेल स्टेन दो सीजन तक आरसीबी का भी हिस्सा रह चुके हैं. कुल मिलाकर डेल स्टेन ने अपने आईपीएल में 95 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 97 विकेट चटकाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद में विलियम्सन को पहले खिलाड़ी के रूप में चुना गया था. राशिद भी दूसरी पिक के रूप में देख रहे थे, जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपये कम थी. लेकिन बीसीसीआई ने कप्तान विलियम्सन के पक्ष में फैसला सुनाया और आगे बढ़कर ऑलराउंडर अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी बरकरार रखा, जिन्होंने पिछले सीजन में पदार्पण किया था.