IPL 2022: इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
लियाम लिविंगस्टोन (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में लियाम लिविंगस्टोन ने अपने प्रदर्शन और पावर हिटिंग से सभी को हैरान करके रख दिया था. आईपीएल के 15वें सीजन में अच्छा करने को लेकर लियाम लिविंगस्टोन ने बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है. लियाम लिविंगस्टोन को लगता है कि आईपीएल में खेलने से उन्हें अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले अनुभव हासिल करने में मदद मिली है. IND vs ENG Test Series: पांचवें टेस्ट में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

लियाम लिविंगस्टोन ने कहा कि यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग है, इसलिए वह उम्दा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे थे. लियाम लिविंगस्टोन ने कहा कि मेरे पास पहले बहुत अधिक अवसर नहीं थे, लेकिन हमेशा कुछ ऐसे लोग होते हैं जो कुछ खास बातें कहते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा टी20 लीग है. हम आईपीएल में खेलते हैं ताकि हम उनकी परिस्थितियों को अच्छे से समझ सकें और इससे इंग्लैंड को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में मदद मिलेगा.

बता दें कि पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ में खरीदा था और उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बनाया था. लिविंगस्टोन ने भी अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया और इस सीजन खेले 14 मैचों में 182.08 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से शानदार 437 रन बनाए. वह अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम कुछ खास नहीं कर पाई. पंजाब किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में असफल रही और अंक तालिका में पंजाब किंग्स 14 में से सात मैच जीतकर 6वें स्थान पर खत्म की. अगले सीजन में पंजाब किंग्स दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.