IPL 2022, DC vs SRH: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन धुरंधरों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर दोनों टीमें इस सीजन अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारी हैं. हैदराबाद को पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दिल्ली को उसके पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने हराया था. IPL 2022, DC vs SRH: दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ शुरुआत की थीं, लेकिन टीम अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने में नाकाम रही. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 5 हारे हैं. दिल्ली कैपिटल्स को आज के मुकाबले में अगर हैदराबाद को टक्कर देनी है तो उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों को और उम्दा प्रदर्शन करना पड़ेगा.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आईपीएल में अक्षर पटेल को 100 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की जरूरत हैं.

आईपीएल में अक्षर पटेल को 50 कैच पूरे करने के लिए एक कैच की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में ऋषत पंत को 4000 रन पूरे करने के लिए 56 रनों की जरूरत हैं.

आईपीएल में पृथ्वी शॉ को 200 चौके पूरे करने के लिए 10 चौकों की जरूरत हैं.

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में मुस्तफिजुर रहमान को 250 विकेट पूरे करने के लिए मात्र एक विकेट दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में डेविड वार्नर को 400 छक्के पूरे करने के लिए दो बड़े हिट की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में केन विलियमसन को 100 कैच तक पहुंचने के लिए दो और कैच लेने की जरूरत है.

आईपीएल में निकोलस पूरन 50 चौके पूरे करने से पांच चौके दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा को 2000 रन बनाने के लिए पांच रन चाहिए.

टी20 क्रिकेट में मिचेल मार्श 150 छक्के पूरे करने से सात बड़े हिट दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा 50 छक्के तक पहुंचने से दो छक्के दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में केन विलियमसन को 550 चौके लगाने के लिए दस चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में निकोलस पूरन 4500 रन पूरे करने से 26 रन दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में राहुल त्रिपाठी कोपूरे करने के लिए 57 रनों की जरूरत हैं.