IPL 2022, CSK vs SRH: सीएसके और हैदराबाद के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
सीएसके और हैदराबाद (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 46वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और सीएसके (CSK) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से पुणे (Pune) के एमसीए स्‍टेडियम (MCA Stadium) में खेला जाएगा. चेसीएसके के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्‍साहित हैं क्‍योंकि एमएस धोनी (MS Dhoni) दोबारा टीम की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे. इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीतना आसान नहीं होगा. IPL 2022, CSK vs SRH Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. अभिषेक शर्मा और ऐडन मार्करम ने जिम्मेदारी निभायी और वे इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे.सीएसके का बल्लेबाजी विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ से हुआ है. अनुभवी रॉबिन उथप्पा और आल राउंडर शिवम दुबे को भी जरूरत के समय प्रदर्शन करना होगा जबकि एमएस धोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

केन विलियमसन

केन विलियमसन काफी बेहतरीन बल्लेबाज है. पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ केन विलियमसन ने 57 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था. अभी तक इस टूर्नामेंट में केन विलियमसन ने 8 मैचों में 148 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी सबकी निगाहें केन विलियमसन पर होगी.

शिवम दूबे

शिवम दूबे अभी तक इस टूर्नामेंट में सीएसके टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शिवम दूबे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 39 के औसत से 247 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में शिवम दूबे पर सबकी नजर होगी.

हेड टू हेड

सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आंकड़ों को देखें तो सीएसके का पलड़ा भारी लगता है. सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में कुल 18 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 13 मैच जीते जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भी सीएसके का पलड़ा भारी है. सीएसके ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं.

कुल मैच: 18

सीएसके जीता: 13

सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 5

संभावित प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्‍तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्‍वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्‍पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्‍तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, महीश थीक्षणा और मुकेश चौधरी.