मुंबई: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) कल से शुरू होने वाला हैं. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने मेगा ऑक्शन से पहले युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को लेकर बड़ा बयान दिया है. आर अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पूर्व गेंदबाज आवेश खान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. 12-13 फरवरी को बेंगलुरू में खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा. IPL Auction 2022, Live Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
अश्विन ने कहा कि युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. जिस तरह से विजय माल्या ने 2010 के सीजन में मेरे लिए सीएसके से मुकाबला किया था उसी तरह मुझे लगता है कि पार्थ जिंदल या किरण राव इस साल आवेश खान के लिए लड़ सकते हैं. किसके साथ उनका मुकाबला होगा ये देखने वाली बात होगी.
आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की थी. दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने में इस गेंदबाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आवेश ने कसिगो रबाडा और नॉर्टजे जैसे गेंदबाजों के बीच अपनी गेंदबाजी से अलग छाप छोड़ी और सभी को अपना मुरीद बनाया. आवेश खान ने इस सीजन आईपीएल में 24 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे.
आईपीएल 2021 में शानदार गेंदबाजी करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने आवेश खान को रिटेन नहीं किया. आवेश ने पिछले सीजन में 24 विकेट चटकाए थे. ऐसे में आवेश खान को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियन भी पीछे नहीं हटना चाहेगी. जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के रूप आवेश एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.
आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.