नई दिल्ली, 24 अप्रैल: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के आयोजन पर सवाल खड़ा किया है. गिलक्रिस्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'भारत में सभी के लिए दुआएं. वहां कोविड की आंकड़े भयावह हैं. आईपीएल जारी है. क्या ये सही है? या हर रात ध्यान भटकाने का अहम तरीका? आपके जो भी विचार हों, मेरी दुआएं आपके साथ हैं.'
एडम गिलक्रिस्ट से पहले भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) भी देश में बढ़ते कोरोना महामारी पर चिंता जता चुके हैं. रैना ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा, 'मेरी हर किसी से एक विनम्र अपील है. अगर आपके पास घर में रहने का विकल्प है तो कृपया घर में ही रहें ताकि आपका परिवार और देश दोनों सुरक्षित रह सके. डॉक्टर, पुलिस, सरकारी अधिकारियों की मदद करने का प्रयास कीजिए. यह समय की मांग है.
Best wishes to all in India 🇮🇳 Frightening Covid numbers. #IPL continues. Inappropriate? Or important distraction each night? Whatever your thoughts, prayers are with you. 🙏
— Adam Gilchrist (@gilly381) April 24, 2021
यह भी पढ़ें- देश के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने Mohammed Siraj को बताया Jasprit Bumrah से बेहतर गेंदबाज, जानिए कारण
बता दें देश में शनिवार यानी आज कोरोना वायरस के 3 लाख 46 हजार 7 सौ 86 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 2 हजार 6 सौ 24 लोगों की मौत हो गई.
देश में आज लगातार तीसरा दिन रहा जब कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 89 हजार 5 सौ 44 हो गई है. वहीं एक्टिव केस भी बढ़कर 25 लाख 52 हजार 9 सौ 40 हो गए हैं.