IPL 2021: इन 3 बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने से महज कुछ कदम दूर महेंद्र सिंह धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज हो चूका है. इस सीजन के पहले मुकाबले में ही पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने दो विकेट से शिकस्त खानी पड़ी. इस सीजन का दूसरा मुकाबला तीन बार की आईपीएल विजेता रह चूकी चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Instagram)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन का आगाज हो चूका है. इस सीजन के पहले मुकाबले में ही पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के सामने दो विकेट से शिकस्त खानी पड़ी. इस सीजन का दूसरा मुकाबला तीन बार की आईपीएल विजेता रह चूकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच है. चेन्नई के अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बल्ला इस सीजन में चलता है तो वह तीन प्रमुख रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो इस प्रकार है-

- धोनी ने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 204 मैच खेलते हुए 182 पारियों में 41.0 की एवरेज से 4632 रन बनाए हैं. ऐसे में धोनी के बल्ले से अगर इस साल और 368 रन निकलते हैं तो वह आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले छठवें बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें आईपीएल में 5000 रन के आंकड़े को अबतक विराट कोहली (5911), सुरेश रैना (5368), डेविड वॉर्नर (5254), रोहित शर्मा (5249) और शिखर धवन (5197) ने छुआ है.

यह भी पढ़ें- CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: यहां पढ़ें आईपीएल इतिहास में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कैसा रहा है मुकाबला

- बता कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने अबतक 216 छक्के लगाए हैं. ऐसे में अगर उनके बल्ले से इस सीजन में 34 छक्के और निकलते हैं तो वह आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम है. गेल ने आईपीएल में 349 छक्के लगाए हैं.

- धोनी ने आईपीएल में भी अपनी विकेटकीपिंग का जबरदस्त जौहर दिखाया है और वह आईपीएल के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. आईपीएल में उनके नाम 150 शिकार पूरा करने का सुनहरा मौका है. फिलहाल वो इस उपलब्धी से दो शिकार दूर हैं.

बता दें धोनी ने आईपीएल में अबतक 204 मैच खेलते हुए 182 पारियों में 41.0 की एवरेज से 4632 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनके नाम 23 अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया, डेलानो पोटगीटर ने मारा पंजा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\