IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने केएल की कप्तानी पर उठाए सवाल, बताई सबसे बड़ी कमजोरी

अजय जडेजा के मुताबिक पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल में लीडरशिप का अभाव है और पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए उनमें एक अच्छे कप्तान के रूप में नहीं दिखाई दिए हैं. बता दें कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 25 मैच खेले हैं. इसमें से पंजाब को 11 में जीत और 14 में हार का सामना करना पड़ा है.

केएल राहुल (Photo Credits: PTI)

मुंबई: रविवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को छह रन से शिकस्त दी है. पंजाब की टीम आरसीबी द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित छह विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स को मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.  IPL 2021, RCB vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में बैंगलौर ने पंजाब को को दी शिकस्त, प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का

अजय जडेजा के मुताबिक पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल में लीडरशिप का अभाव है और पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए उनमें एक अच्छे कप्तान के रूप में निखर कर सामने नहीं आए हैं. राहुल का व्यवहार काफी लचीला है. ये अच्छी बात हैं. इससे आप खेल में लंबा सफर तय करा सकते हैं. बतौर कप्तान केएल राहुल को देखा जाए तो वह पिछले दो साल से पंजाब की कमान संभाल रहे हैं. मुझे कभी नहीं लगता कि वह लीडर हैं.

जडेजा ने कहा कि कोई इसलिए टीम इंडिया का कप्तान बन जाता है क्योंकि उसकी धारणा होती है कि उसे कप्तान होना चाहिए. मैंने राहुल में अब तक ऐसा कुछ नहीं देखा है. राहुल हर चीज में तालमेल बैठाने की कोशिश करते हैं. अगर वह टीम इंडिया के कप्तान बन जाते हैं, तो ये पक्का है कि वह सबसे लंबे समय तक कप्तान बने रहेंगे. राहुल का एमएस धोनी जैसा शांत स्वभाव है. आईपीएल टीम की कमान संभालनने और टीम इंडिया की कप्तानी में बड़ा अंतर है.

जडेजा ने आगे कहा कि राहुल ने पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में अपने कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी नहीं ली है. जब केएल राहुल मैदान पर होते हैं, तो वो धोनी जैसे शांत नजर आते हैं. लेकिन आपके भीतर लीडरशिप क्वॉलिटी होनी बहुत जरूरी हैं. लोगों को आपके फैसलों पर बहस करनी चाहिए. केएल राहुल के साथ मैंने ऐसा कभी नहीं होता है.

बता दें कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 25 मैच खेले हैं. इसमें से पंजाब को 11 में जीत और 14 में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2021 के अंक तालिका में भी पंजाब 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. इस सीजन में पंजाब ने 13 मैच खेले हैं, जिसमें से पंजाब को 5 मुकाबले में जीत हासिल हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\