IPL 2021: आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को लेकर इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

गंभीर ने कहा कि जिस तरफ से वो जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ शॉट लगाते हैं वैसी बल्लेबाजी मैंने किसी भी बल्लेबाज की नहीं देखी है. डीविलियर्स ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं.

एबी डीविलियर्स (Photo Credits Facebook)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आरसीबी (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) की धुआंधार बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने एबी डीविलियर्स एक जबरदस्त बल्लेबाज बताया हैं. IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के Director कुमारा संगकारा को खल रही है इन दोनों की कमी

गंभीर ने कहा कि जिस तरफ से वो जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ शॉट लगाते हैं वैसी बल्लेबाजी मैंने किसी भी बल्लेबाज की नहीं देखी है. डीविलियर्स ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. इस दौरान बुमराह ने डीविलियर्स को सिर्फ दो बार ही आउट करने में सफल रहे है.

गंभीर ने कहा कि कोहली के पास मैक्सवेल और डीविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं. इससे टीम को काफी फायदा होगा. विरोधी टीम के लिए अकेले एबी डीविलियर्स काफी हैं. मैंने डीविलियर्स के अलावा किसी और बल्लेबाज को नहीं देखा है जो बुमराह के खिलाफ इतनी आसानी से शॉट लगाए.

आईपीएल के दूसरे चरण से पहले इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में एबी डीविलियर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और बेहतरीन शतक ठोका. उन्होंने महज 46 गेंद पर सात चौके और 10 छक्कों की मदद से 104 रनों बनाए.

बता दें कि कोरोना के चलते 4 मई को स्थगित किए गए आईपीएल 2021 को अब सितंबर में दोबारा शुरू किया जा रहा है और इसका फाइनल अक्टूबर में होगा. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 3 दिन शेष बचे हैं. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.

मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. आरसीबी 7 जीत के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार टीम अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे.

Share Now

\