IPL 2021: आईपीएल में इन दिग्गज गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. आईपीएल सहित दुनिया भर में होने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है. आईपीएल में कई बार गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा हैं.  IPL 2021: दूसरे चरण के शुरू होने से पहले Rajasthan Royals को लगा बड़ा झटका, Jos Buttler हुए बाहर, इस किवी खिलाड़ी को मिला मौका

आईपीएल इतिहास में कई गेंदबाज ऐसे है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी गेंदबाजी की है और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 24 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है.

इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

लसिथ मलिंगा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लसिथ मलिंगा का आता हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा हैं. मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैचों में 19.80 के शानदार औसत और 7.14 के इकॉनमी रेट से 170 विकेट लिए हैं. एक मैच में 13 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

पीयूष चावला

इस लिस्ट में पीयूष चावला भी शामिल हैं. पीयूष चावला ने 164 मैचों में 156 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान 17 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

डवेन ब्रावो

सीएसके के इस आलराउंडर ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की है और दो बार पर्पल कैप जीता हैं. डवेन ब्रावो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. ब्रावो ने अब तक इस लीग में 140 मैच खेल 153 विकेट अपने नाम किए है.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को यूएई में होगी. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.